म्युचुअल फंड

NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्प

NCDEX का इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स क्षेत्र में प्रवेश करने की दिशा में पहला कदम

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 15, 2025 | 2:35 PM IST

देश के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX ने सोमवार (15 दिसंबर) को घोषणा की कि उसे SEBI से म्युचुअल फंड (MF) प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह पहल इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लॉन्च के लिए एक अहम कदम है । NCDEX की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नेशनल कमोडिटी ​क्लियरिंग लिमिटेड (NCLL) MF सब्सक्रिप्शन और रिडम्प्शन ऑर्डर के ​क्यियरिंग और सेटलमेंट का कामकाज देखेगी। MF लेनदेन इक्विटी ट्रेडिंग सिस्टम से स्वतंत्र रूप से संचालित होते हैं। कंपनी का मकसद ग्रामीण और कम सुविधा प्राप्त क्षेत्रों में माइक्रो SIP ऑफर कर वित्तीय समावेशन का विस्तार करना है।

NCDEX के एमडी और सीईओ, डॉ. अरुण रास्ते ने कहा, “इक्विटी लॉन्च से पहले म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म शुरू करना एक स्ट्रैटेजिक और समय से लिया गया निर्णय है। म्युचुअल फंड नए निवेशकों के लिए सबसे सरल और सुरक्षित शुरुआती विकल्पों में से एक हैं। हमारा मानना ​​है कि भारत की इक्विटी यात्रा यहीं से शुरू होती है। NCDEX का म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म रुरल और सेमी-अर्बन सेविंग्स को प्रोड​क्टिवि, रेगुलेटेड निवेश क्षेत्रों में स्थानांतरित करने और इक्विटी में अधिक भागीदारी के लिए एक मजबूत मार्ग बनाने में अहम रोल निभाएगा। छोटी राशि वाली एसआईपी और सुरक्षित एक्सचेंज-आधारित बुनियादी ढांचे के साथ, यह हमें भारत के लिए एक मल्टी-एसेट प्लेटफॉर्म प्रदान करने के एक कदम और करीब लाता है।”

प्रस्तावित म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म का मकसद

  • SEBI और सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप ग्रामीण और कम सुविधा प्राप्त क्षेत्रों में माइक्रो SIP की पेशकश करके वित्तीय समावेशन का विस्तार करना।
  • ग्रामीण बचत को सुरक्षित, विनियमित और उत्पादक निवेश विकल्पों में लगाना।
  • एक्सचेंज के इक्विटी सेगमेंट के लॉन्च से पहले एक मजबूत कैश मार्केट बेस तैयार करना।
  • मौजूदा ट्रेडिंग सदस्यों को अतिरिक्त व्यावसायिक अवसर प्रदान करना।
  • सरल, हाई वैल्यू प्रोडक्ट के साथ नए सदस्यों को जोड़ना, जिसे अपनाना और बढ़ाना आसान हो।

यह कदम इक्विटी सेगमेंट को मजबूत करने के रेगुलेटर की को​शिशों के अनुरूप है। म्युचुअल फंड कम आय वाले परिवारों के लिए एक सुलभ शुरुआती विकल्प उपलब्ध करते हैं, जिससे वे छोटी रकम का निवेश कर सकते हैं। डाउवर्सिफिके के लाभ और जानकारी से निवेशक मैनेज्ड पोर्टफोलियो के साथ बाजार से जुड़े ग्रोथ में भाग ले सकते हैं।

NCDEX  क्या है?

NCDEX एक SEBI-रेगुलेटेड स्टॉक एक्सचेंज है जिसे भारत का लीडिंग कमोडिटी एक्सचेंज माना जाता है। यह 2003 में शुरू हुआ। इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स में अपनी प्रपोज्ड एंट्री के साथ, NCDEX एक मल्टी-सेगमेंट एक्सचेंज के तौर पर काम करेगा जिसका एक स्पष्ट नजरिया “भारत के लिए इक्विटी” है। नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के जरिए शहरी भारत से नए निवेशकों को आक​र्षित करने के अलावा, NCDEX अपनी मजबूत ग्रामीण पहुंच और आधुनिक तकनीक का फायदा उठाकर भारत के सुदूर इलाकों से घरेलू बचत को रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट्स में लाने के लिए तैयार है।

एक्सचेंज कमोडिटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस के साथ-साथ आने वाले इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स तक, प्रोडक्ट्स का एक बड़ा सेट ऑफर करता है। NCDEX ग्रुप एक इंटीग्रेटेड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर देता है, जिसमें इंडिपेंडेंट क्लियरिंग और सेटलमेंट सर्विस के लिए सब्सिडियरी नेशनल कमोडिटी क्लियरिंग लिमिटेड (NCCL), रिपॉजिटरी सर्विस के लिए नेशनल ई-रिपॉजिटरी लिमिटेड (NERL), स्पॉट ट्रेडिंग और ई-ऑक्शन के लिए NCDEX ई-मार्केट्स लिमिटेड (NeML), और NCDEX इंस्टीट्यूट ऑफ कमोडिटी मार्केट्स एंड रिसर्च (NICR) शामिल हैं, जो एक नॉलेज और कैपेसिटी बिल्डिंग आर्म है। NCDEX फाइनेंशियल लिटरेसी, रिस्क मैनेजमेंट और इनक्लूसिव ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूशन और सरकारों के साथ भी पार्टनरशिप करता है।

First Published : December 15, 2025 | 2:35 PM IST