facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Kotak NFO: भारत का पहला MSCI-ट्रैकिंग ETF लॉन्च, सिर्फ ₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे लगाना चाहिए पैसा

यह एक ओपन-एंडेड ईटीएफ है, जो एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Last Updated- January 29, 2025 | 1:10 PM IST
Kotak NFO: India's first MSCI-tracking ETF launched, investment can start with just ₹ 5,000; Who should invest the money? भारत का पहला MSCI-ट्रैकिंग ETF लॉन्च, सिर्फ ₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे लगाना चाहिए पैसा

Kotak NFO: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बुधवार, 29 जनवरी को कोटक एमएससीआई इंडिया ईटीएफ (Kotak MSCI India ETF) लॉन्च किया है, जो भारत का पहला एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) है। यह एक ओपन-एंडेड ईटीएफ है, जो एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोटक का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) खासतौर पर उन निवेशकों के लिए पेश किया गया है, जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का नजरिया रखते हैं और भारत की संभावित विकास यात्रा में भाग लेने का अवसर तलाश रहे हैं।

Kotak MSCI India ETF: 5,000 रुपये शुरू कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) बुधवार 29 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 12 फरवरी तक कोटक के इस NFO पर दांव लगा सकते हैं। NFO के दौरान निवेश करने के लिए निवेशकों को प्रति यूनिट 10 रुपये का भुगतान करना आवश्यक है। फंड हाउस ने एक बयान में बताया कि यह योजना 27 फरवरी, 2025 को या उससे पहले कंटिन्यू ट्रेडिंग के लिए फिर से खुलने वाली है।

निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम मेंं एग्जिट लोड नहीं है। स्कीम के फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन हैं।

NFO शुरुआत की तारीख: 29 जनवरी 2025
NFO बंद होने की तारीख: 12 फरवरी 2025

Also Read: Kotak MF का नया फंड खुला, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए NFO की पूरी डीटेल

Kotak MSCI India ETF: किसे करना चाहिए निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। स्कीम की परफॉर्मेंस MSCI India Index TRI के अनुरूप होगी। हालांकि यह ट्रैकिंग इरर के अधीन है।

MSCI India Index भारतीय शेयर बाजार में लार्ज और मिड कैप सेगमेंट के प्रदर्शन को मापने के लिए डिजाइन किया गया है। इस इंडेक्स में 156 कंपनियां शामिल हैं और यह भारतीय इक्विटी बाजार का लगभग 85% कवर करता है।

इस स्कीम में एसेट एलोकेशन की बात करें तो MSCI India Index में शामिल इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में 95 से 100 फीसदी निवेश हो सकता है। जबकि डेट और मनी मार्केट में फंड का एक्सपोजर मैक्सिमम 5 फीसदी रहेगा।

Also read: बाजार खुलते ही Suzlon में अपर सर्किट, 42% करेक्शन के बाद फिर BUY का मौका, Nuvama ने दिया नया टारगेट; 2 साल में 480% मिला रिटर्न

Kotak MSCI India ETF: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए इस स्कीम में MSCI India Index के समान अनुपात में शेयरों में निवेश के साथ पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी अपनाई जाएगी।

स्कीम इंफॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, “निवेश रणनीति का मुख्य उद्देश्य ट्रैकिंग एरर को कम करना होगा, जिसके लिए पोर्टफोलियो को समय-समय पर रीबैलेंस किया जाएगा। इसमें इंडेक्स में शेयरों के वेटेज में बदलाव और स्कीम में नए इन्वेस्टमेंट व रिडेम्प्शन को ध्यान में रखा जाएगा।”

(डिस्क्लेमर: बिज़नेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 29, 2025 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट