facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Kotak MF का नया फंड खुला, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए NFO की पूरी डीटेल

NFO : कोटक म्यूचुअल फंड ने ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड लॉन्च किया है। यह ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है।

Last Updated- November 25, 2024 | 12:51 PM IST
Mutual Fund
Mutual Fund NFO

Kotak Mahindra Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड (Kotak Transportation & Logistics Fund) लॉन्च किया है। यह स्‍कीम पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज (25 नवंबर 2024) से खुल गई है और 9 दिसंबर 2024 को बंद होगी। यह ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड के लॉन्च से निवेशकों को भारत के तेजी से बदलते ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम में निवेश का अवसर उपलब्ध होगा। भारतमाला और गतिशक्ति जैसी प्रमुख सरकारी पहल, लॉजिस्टिक के क्षेत्र में व्यापार के अवसरों का और विस्तार करेंगी। भारत के बढ़ रहे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के साथ ट्रांसपोर्टेशन (परिवहन) और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री बड़े विस्तार के लिए तैयार है।

कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड का मकसद ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और संबंधित गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्‍योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लॉन्‍ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है। इस थीम में ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और कुशल व सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस में शामिल बिजनेस के साथ-साथ इन सेक्टर का समर्थन करने वाली फाइनें​शियल कंपनियों से जुड़े बिजनेस भी शामिल हैं।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (इक्विटी एंड फंड मैनेजर) हर्ष उपाध्याय का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम को बढ़ती खपत, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी, ई-कॉमर्स, ऑटो और ऑटो-एंसिलरी बिजनेस में ग्रोथ जैसे कई फैक्टर से लाभ मिल रहा है।

उनका कहना है, एक कुशल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बनाकर ट्रांसपोर्टेशन संबंधी लागत को कम करने पर सरकार का फोकस, न केवल सेक्टर की ग्रोथ में मदद करेगा बल्कि नई कंपनियों को इसमें आने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। पिछले 5 साल में, इस सेक्टर में लिस्टेड कंपनियों की संख्या में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आने वाले सालों में द इंडिया स्टोरी सामने आएगी, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स सेवाओं की मांग काफी बढ़ सकती है।

₹100 शुरू कर सकते हैं निवेश

एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, निवेशक एनएफओ अवधि के दौरान न्यूनतम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं। इस फंड का प्रबंधन नलिन भट्ट द्वारा किया जाएगा, जो फरवरी 2016 से कोटक महिंद्रा एएमसी के साथ हैं और उनके पास इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।

म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशकों को लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह फंड लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों सहित अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करने की सुविधा के साथ बॉटम-अप अप्रोच अपनाएगा। अगर निवेशकों को स्कीम को लेकर संदेह है कि यह प्रोडक्ट उनके लिए उपयुक्त है या नहीं, तो उन्हें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्स एडवाइजर से परामर्श करना चाहिए। स्कीम में किसी भी तरह के रिटर्न की गारंटी नहीं है।

 

(डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - November 25, 2024 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट