Kotak Mahindra Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोटक म्यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड (Kotak Transportation & Logistics Fund) लॉन्च किया है। यह स्कीम पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज (25 नवंबर 2024) से खुल गई है और 9 दिसंबर 2024 को बंद होगी। यह ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का कहना है कि कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड के लॉन्च से निवेशकों को भारत के तेजी से बदलते ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम में निवेश का अवसर उपलब्ध होगा। भारतमाला और गतिशक्ति जैसी प्रमुख सरकारी पहल, लॉजिस्टिक के क्षेत्र में व्यापार के अवसरों का और विस्तार करेंगी। भारत के बढ़ रहे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के साथ ट्रांसपोर्टेशन (परिवहन) और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री बड़े विस्तार के लिए तैयार है।
कोटक ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड का मकसद ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और संबंधित गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में मुख्य रूप से निवेश करके लॉन्ग टर्म में हाई रिटर्न हासिल करना है। इस थीम में ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और कुशल व सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस में शामिल बिजनेस के साथ-साथ इन सेक्टर का समर्थन करने वाली फाइनेंशियल कंपनियों से जुड़े बिजनेस भी शामिल हैं।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (इक्विटी एंड फंड मैनेजर) हर्ष उपाध्याय का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स थीम को बढ़ती खपत, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद में बढ़ोतरी, ई-कॉमर्स, ऑटो और ऑटो-एंसिलरी बिजनेस में ग्रोथ जैसे कई फैक्टर से लाभ मिल रहा है।
उनका कहना है, एक कुशल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बनाकर ट्रांसपोर्टेशन संबंधी लागत को कम करने पर सरकार का फोकस, न केवल सेक्टर की ग्रोथ में मदद करेगा बल्कि नई कंपनियों को इसमें आने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। पिछले 5 साल में, इस सेक्टर में लिस्टेड कंपनियों की संख्या में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आने वाले सालों में द इंडिया स्टोरी सामने आएगी, ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स सेवाओं की मांग काफी बढ़ सकती है।
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, निवेशक एनएफओ अवधि के दौरान न्यूनतम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं। इस फंड का प्रबंधन नलिन भट्ट द्वारा किया जाएगा, जो फरवरी 2016 से कोटक महिंद्रा एएमसी के साथ हैं और उनके पास इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि ऐसे निवेशकों को लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह फंड लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों सहित अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करने की सुविधा के साथ बॉटम-अप अप्रोच अपनाएगा। अगर निवेशकों को स्कीम को लेकर संदेह है कि यह प्रोडक्ट उनके लिए उपयुक्त है या नहीं, तो उन्हें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्स एडवाइजर से परामर्श करना चाहिए। स्कीम में किसी भी तरह के रिटर्न की गारंटी नहीं है।
(डिस्क्लेमर : बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)