facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

SIP ग्रोथ में Index Funds सबसे आगे, एक साल में 85% की जबरदस्त बढ़ोतरी

इंडेक्स फंड्स के लिए औसत एसआईपी टिकट साइज व्यापक म्युचुअल फंड उद्योग के समान है। हालांकि, इंडेक्स फंड्स की ग्रोथ रेट 14% रही, जो उद्योग की कुल 8% की ग्रोथ रेट से काफी अधिक है।

Last Updated- December 23, 2024 | 9:02 AM IST
Explosive scheme of HDFC Mutual Fund, gave more than 43% return on lump sum investment in 1 year HDFC म्युचुअल फंड की धमाकेदार स्कीम, 1 साल में Lump Sum निवेश पर दिया 43% से ज्यादा रिटर्न

Index Funds growth: इंडेक्स फंड्स ने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी के रूप में टॉप स्थान हासिल किया है। जेरोधा फंड हाउस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में, इस कैटेगरी में 85% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी अवधि के दौरान लाइव SIP खातों में भी 80% की ग्रोथ देखी गई, जो निवेशकों के बीच पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

Index Funds की ग्रोथ रेट म्युचुअल फंड्स से काफी ज्यादा

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडेक्स फंड्स के लिए औसत एसआईपी टिकट साइज व्यापक म्युचुअल फंड उद्योग के समान है। हालांकि, इंडेक्स फंड्स की ग्रोथ रेट 14% रही, जो उद्योग की कुल 8% की ग्रोथ रेट से काफी अधिक है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, एक इंडेक्स म्युचुअल फंड उन शेयरों में निवेश करता है जो किसी स्टॉक मार्केट इंडेक्स, जैसे एनएसई निफ्टी, बीएसई सेंसेक्स आदि, को ट्रैक करते हैं। ये पैसिवली मैनेज्ड फंड्स होते हैं, जिसका मतलब है कि फंड मैनेजर उसी अनुपात में उन्हीं सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, जो संबंधित इंडेक्स में होती है, और पोर्टफोलियो कम्पोजिशन में कोई बदलाव नहीं करते। ये फंड उस इंडेक्स के बराबर रिटर्न देने का प्रयास करते हैं जिसे वे ट्रैक करते हैं।

Index Funds में रिटेल निवेशकों की बढ़ रही भागीदारी

सितंबर 2024 तक इंडेक्स फंड्स के कुल AUM में से 60% से ज्यादा हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों की है, जबकि बाकी हिस्सा कॉरपोरेट्स और अन्य संस्थानों के पास है। यह दर्शाता है कि रिटेल निवेशक इंडेक्स फंड्स को एक सरल और किफायती निवेश विकल्प के रूप में तेजी से अपना रहे हैं।

ज़ेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “जैसे-जैसे जागरूकता और पहुंच बढ़ रही है, इंडेक्स फंड्स भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेश का सरल और किफायती माध्यम बनने की दिशा में अच्छी तरह से स्थापित हो रहे हैं।”

Also read: India’s IPO landscape: CY24 भारतीय IPO के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल रहा, जानिए पूरी कहानी

Index Funds का फोलियो तेजी से बढ़ा

पिछले पांच वर्षों में इंडेक्स फंड फोलियो का योगदान म्युचुअल फंड उद्योग में 12 गुना बढ़ा है। सितंबर 2019 में, इन फोलियो का हिस्सा उद्योग के कुल फोलियो में केवल 0.43% था, जो सितंबर 2024 तक बढ़कर 5% हो गया है और लगातार बढ़ रहा है।

एसआईपी एयूएम और लाइव एसआईपी खातों में लगातार वृद्धि यह दिखाती है कि रिटेल निवेश रणनीतियों में इंडेक्स फंड्स की भूमिका महत्वपूर्ण हो रही है। अपनी सरलता, किफायती लागत और पारदर्शिता के कारण, इंडेक्स फंड्स निवेशकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।

First Published - December 23, 2024 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट