म्युचुअल फंड

Canara Robeco की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.36 करोड़; जानें कहां लगा है पैसा

फंड की फैक्टशीट के मुताबिक, 31 जुलाई 2025 तक, इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹917 करोड़ था जबकि मासिक औसत AUM ₹924.55 करोड़ रहा।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 19, 2025 | 4:59 PM IST

Canara Robeco Infrastructure Fund: भारत की दूसरी सबसे पुरानी एएमसी, केनरा रोबेको म्युचुअल फंड की इंफ्रास्ट्रक्चर थीम पर आधारित ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने बाजार में लगभग 20 साल का लंबा सफर तय कर लिया है। इस फंड को 2 दिसंबर 2005 को लॉन्च किया गया था। फंड हाउस ने बताया कि पिछले दो दशक में इस फंड ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बाजार में कदम रखने (Since Inception) के बाद से इस फंड ने 15.15% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत से ₹10,000 की मंथली SIP की होती तो आज वह ₹1.36 करोड़ के फंड का मालिक बन गया होता।

₹10,000 की मंथली SIP से बना ₹1.36 करोड़ का फंड

लॉन्च के बाद से अब तक इस स्कीम के (रेगुलर प्लान – ग्रोथ ऑप्शन) ने निवेशकों को 15.15% का CAGR रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में अतिरिक्त बेंचमार्क BSE SENSEX TRI ने 13.36% का रिटर्न दिया है।

अगर स्कीम के लॉन्च के समय (रेगुलर प्लान – ग्रोथ ऑप्शन) में ₹10,000 का निवेश किया गया होता, तो यह राशि 31 जुलाई 2025 तक बढ़कर ₹1,60,530 हो जाती। वहीं, अतिरिक्त बेंचमार्क में यह राशि ₹1,17,939 तक ही पहुंचती। फंड हाउस ने बताया, अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम की शुरुआत से ₹10,000 की मंथली SIP की होती तो आज उसके फंड की कुल वैल्यू ₹1.36 करोड़ होती।

Also Read: Flexi Cap Funds पर लट्टू हो रहे निवेशक, 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3.5 लाख; 25-28% तक मिला रिटर्न

इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का AUM ₹917 करोड़

फंड की फैक्टशीट के मुताबिक, 31 जुलाई 2025 तक, इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹917 करोड़ था जबकि मासिक औसत AUM ₹924.55 करोड़ रहा। रेगुलर प्लान – ग्रोथ ऑप्शन का नेट एसेट वैल्यू (NAV) ₹160.53 था जबकि डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ ऑप्शन का NAV ₹180.55 पर रहा। इस स्कीम के रेगुलर ग्रोथ ऑप्शन ने पिछले 1 साल में -3.42%, 3 साल में 26.80%, और 5 साल में 32.33% का CAGR रिटर्न दिया है।

Canara Robeco Infrastructure Fund की डिटेल

केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन-एंडेड थीमैटिक फंड है। यह भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मौजूद ग्रोथ अवसरों का फायदा उठाने की कोशिश करता है। इस फंड का मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में मिनिमम ₹1,000 से SIP की जा सकती है। इस फंड का बेंचमार्क BSE India Infrastructure TRI इंडेक्स हैं। विशाल मिश्रा और श्रीदत्त भंडवालदार इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं।

31 जुलाई 2025 तक, इस फंड के रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 2.27% और डायरेक्ट प्लान का 0.99% है। फंड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, 365 दिनों के भीतर रिडेम्पशन (निकासी) पर 1% का शुल्क लिया जाएगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

Also Read: JioBlackRock और Capitalmind के बाद फ्लेक्सी कैप में आ रहा एक और नया फंड, चेक करें डिटेल

फंड का पोर्टफोलियो और एलोकेशन

केनरा रोबेको इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में थीमैटिक एलोकेशन होता है। इसमें 80%–100% निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की इक्विटी और डेरिवेटिव्स में किया जाता है, जो बहुत ज्यादा जोखिम वाला होता है। 0%–20% निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जा सकता है, जिनमें कम से मध्यम जोखिम होता है।
वहीं, फंड REITs/InvITs में 10% तक निवेश करने का विकल्प भी रखता है।

Industry Classification % of Net Assets
Electrical Equipment 15.31
Power 11.51
Construction 8.80
Consumer Durables 8.12
Industrial Products 5.78
Petroleum Products 5.18
Industrial Manufacturing 5.13
Transport Services 4.62
Aerospace & Defense 4.52
Cement & Cement Products 4.03

डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : August 19, 2025 | 4:38 PM IST