facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

Mukka Proteins IPO : आज खुल गया मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जाने लें जरूरी डिटेल्स

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ का साइज 224 करोड़ रुपये है। इसमें 1 रुपये के फेस वेल्यू पर 8,00,00,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है।

Last Updated- February 29, 2024 | 10:22 AM IST
Quality Power IPO

Mukka Proteins IPO opens: मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ आज गुरुवार, 29 फरवरी को सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया है और यह सोमवार यानी 4 मार्च को बंद होगा। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ ने बुधवार, 28 फरवरी को एंकर निवेशकों से 67.20 करोड़ रूपए जुटाए।

7 मार्च को होगी Mukka Protein IPO लिस्टिंग

शेयरों की लिस्टिंग 7 मार्च को शेयर बाजारों में होगी। आईपीओ में 224 करोड़ रुपये के 8 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

कितना है प्राइस बैंड ?

मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का प्राइस बैंड (Mukka Proteins Price Band) 1 रुपये फेस वेल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 26 से 28 रुपये के बीच तय किया गया है। मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ के एक लॉट का साइज 535 इक्विटी शेयर है।

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व ?

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इश्यू में 50% से ज्यादा शेयर रिजर्व नहीं है। गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ का35% रिजर्व है।

यह भी पढ़ें: Platinum Industries IPO : दांव लगाने का आज आखिरी मौका, जानें ग्रे मार्केट से कैसा मिल रहा रिस्पांस

मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ साइज ?

मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ का साइज 224 करोड़ रुपये है। इसमें 1 रुपये के फेस वेल्यू पर 8,00,00,000 इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है और इसमें OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है।

आईपीओ के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी आईपीओ से प्राप्त 120 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वह अपनी सहायक कंपनी एंटो प्रोटीन्स में 10 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी।

इसके अलावा इसका एक हिस्सा वह सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करेगी। बाजार सूत्रों के अनुसार, आईपीओ का आकार 175 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये के बीच होगा।

क्या करती हैं Mukka Proteins ?

मैंगलोर की कंपनी मुक्का प्रोटीन (Mukka Protein) भारत में फिश प्रोटीन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी फिश मील, फिश ऑइल और फिश सॉल्युबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फिड, पोल्ट्री फिड और पेट फूड मैन्युफैक्चरिंग का एक जरूरी सामाग्री है। कंपनी के भारत में 6 प्लांट हैं।

क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, फिश मील और फिश ऑइल इंडस्ट्री के रेवेन्यू में मुक्का प्रोटीन कुल बाजार हिस्सेदारी का 45-50% का योगदान करता है। फिश मील, ऑइल और पेस्ट के लिए कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1.52 लाख मीट्रिक टन है।

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ ?

फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो बीते तीन सालों में कंपनी की फाइनेंशियल हालत में तेजी आई है। ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू FY23 में 53 फीसदी की दर से बढ़ा। FY22 और FY23 में कंपनी का EBITDA क्रमशः 22 फीसदी और 40 फीसदी की दर से बढ़ा। पिछले 3 सालों में कंपनी का मार्जिन भी लगातार बढ़ा है।

First Published - February 29, 2024 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट