facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

आरबीआई की रिटेल डिजिटल करेंसी में अब तक 7 लाख से ज्यादा लेनदेन

Last Updated- February 08, 2023 | 10:47 PM IST
20 banks have opened special accounts for trading in rupees: DGFT

भारतीय रिजर्व बैंक की रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी प्रायोगिक परियोजना के तहत अभी तक करीब 7.70 लाख लेनदेन हुए हैं और इसके तहत इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों व मर्चेंट का आधार क्रमश: 50 हजार व 5 हजार है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अब आरबीआई इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रायोगिक परियोजना में नौ और शहरों को जोड़ने पर विचार कर रहा है, जिसकी संख्या अभी पांच है। इसके अलावा परियोजना से पांच और बैंकों को जोड़ा जाएगा और धीरे-धीरे इसका विस्तार व्यवस्था में मौजूद सभी बैंकों तक कर दिया जाएगा। अभी आठ बैंक प्रायोगिक परियोजना में भागीदारी कर रहे हैं।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कुछ दिन पहले तक कुल लेनदेन की संख्या करीब 7.70 लाख थी। लेकिन ये छोटी वैल्यू वाले लेनदेन हैं, लिहाजा रकम बहुत ज्यादा नहीं है।

उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि केंद्रीय बैंक खुदरा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को लेकर नपातुला तरीका अपना रहा है। हम चाहते हैं कि यह प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़े। हम जल्दबाजी में कुछ नहीं चाहते। इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों व मर्चेंट को लेकर हमारे पास लक्ष्य है। हम इस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम यह जाने बिना कि इसका संभावित असर क्या होगा, कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहते और क्या ऐसे असर का प्रबंधन हो सकता है या नहीं।

आरबीआई ने खुदरा सीबीडीसी पर प्रायोगिक परियोजना पिछले साल 1 दिसंबर को शुरू की थी। इसमें शामिल होने वाले आठ बैंक हैं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक।

First Published - February 8, 2023 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट