facebookmetapixel
स्मार्ट मनी या धीमा जहर? Options Trading का कड़वा सच, जो हर निवेशक को जानना जरूरी!Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं

आरबीआई की रिटेल डिजिटल करेंसी में अब तक 7 लाख से ज्यादा लेनदेन

Last Updated- February 08, 2023 | 10:47 PM IST
20 banks have opened special accounts for trading in rupees: DGFT

भारतीय रिजर्व बैंक की रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी प्रायोगिक परियोजना के तहत अभी तक करीब 7.70 लाख लेनदेन हुए हैं और इसके तहत इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों व मर्चेंट का आधार क्रमश: 50 हजार व 5 हजार है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अब आरबीआई इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रायोगिक परियोजना में नौ और शहरों को जोड़ने पर विचार कर रहा है, जिसकी संख्या अभी पांच है। इसके अलावा परियोजना से पांच और बैंकों को जोड़ा जाएगा और धीरे-धीरे इसका विस्तार व्यवस्था में मौजूद सभी बैंकों तक कर दिया जाएगा। अभी आठ बैंक प्रायोगिक परियोजना में भागीदारी कर रहे हैं।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कुछ दिन पहले तक कुल लेनदेन की संख्या करीब 7.70 लाख थी। लेकिन ये छोटी वैल्यू वाले लेनदेन हैं, लिहाजा रकम बहुत ज्यादा नहीं है।

उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि केंद्रीय बैंक खुदरा सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को लेकर नपातुला तरीका अपना रहा है। हम चाहते हैं कि यह प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़े। हम जल्दबाजी में कुछ नहीं चाहते। इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों व मर्चेंट को लेकर हमारे पास लक्ष्य है। हम इस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा था, हम यह जाने बिना कि इसका संभावित असर क्या होगा, कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहते और क्या ऐसे असर का प्रबंधन हो सकता है या नहीं।

आरबीआई ने खुदरा सीबीडीसी पर प्रायोगिक परियोजना पिछले साल 1 दिसंबर को शुरू की थी। इसमें शामिल होने वाले आठ बैंक हैं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक।

First Published - February 8, 2023 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट