facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बाजार हलचल: PSU शेयरों का विनिवेश मुमकिन, जियो फाइनैंशियल में प्रवर्तकों ने फिर बढ़ाई हिस्सेदारी

एग्रो प्रॉडक्ट कंपनी नोवा एग्रीटेक का ग्रे मार्केट प्रीमियम उसके 144 करोड़ रुपये के आईपीओ से पहले करीब 50 फीसदी है।

Last Updated- January 21, 2024 | 10:07 PM IST
Stake

शुक्रवार को एनएचपीसी के 2,400 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) की कामयाबी सरकार के और विनिवेश का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। इस शेयर बिक्री में न सिर्फ मजबूत मांग नजर आई बल्कि पनबिजली कंपनी का शेयर द्वितीयक बाजार में भी उछला।

सरकार ने इसके तहत 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। यह अतीत के उस रुझान से उलट है जब सरकार के ओएफएस के बाद पीएसयू शेयरों में गिरावट देखने को मिलती थी। शनिवार को अन्य पीएसयू में खरीदारी के बीच एनएचपीसी के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

एक बैंकर ने कहा कि सरकार के लिए अल्पांश हिस्सेदारी बेचने का यह सही वक्त है। उन्हें बेहतर मूल्यांकन मिलेगा और सरकारी स्वामित्व वाली प्रतिभूतियों की मांग भी मजबूत नजर आ रही है।

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज में प्रवर्तकों ने फिर बढ़ाई हिस्सेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई इकाई जियो फाइनैंशियल सर्विसेज में प्रवर्तक शेयरधारिता लगातार दूसरी तिमाही में बढ़ी है। दिसंबर तिमाही के आखिर में मुकेश अंबानी की अगुआई वाली फर्म में प्रवर्तक हिस्सा 47.12 फीसदी रहा जो सितंबर 2023 की तिमाही के 46.77 फीसदी के मुकाबले 35 आधार अंक ज्यादा है।

अगस्त 2023 में सूचीबद्धता के समय जियो फाइनैंशियल में प्रवर्तक हिस्सेदारी 45.8 फीसदी थी। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी कंपनी की शेयर कीमत के लिए मददगार है जबकि कंपनी ने अभी पूरी तरह से अपना परिचालन शुरू नहीं किया है। इस महीने जियो फाइनैंशियल का शेयर छह फीसदी चढ़ा है और उसका मूल्यांकन अभी 1.57 लाख करोड़ रुपये है।

नोवा एग्री का जीएमपी 50 फीसदी, ईपैक का 13 फीसदी

एग्रो प्रॉडक्ट कंपनी नोवा एग्रीटेक का ग्रे मार्केट प्रीमियम उसके 144 करोड़ रुपये के आईपीओ से पहले करीब 50 फीसदी है। इस बीच होम अप्लायंस कंपनी ईपैक ड्यूरेबल का जीएमपी अपेक्षाकृत काफी कम यानी 13 फीसदी है।

ईपैक के 640 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं, वहीं नोवा की योजना अपनी शेयर बिक्री से 112 करोड़ रुपये जुटाने की है। ईपैक का आईपीओ मंगलवार को बंद होगा जबकि नोवा का उसी दिन खुलेगा। आईपीओ कीमत पर ईपैक का मूल्यांकन 2,200 करोड़ रुपये है और नोवा का 380 करोड़ रुपये।

First Published - January 21, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट