facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बाजार हलचल: F&O को नए शेयरों का इंतजार, 22,700 की ओर बढ़ेगा निफ्टी

इस हफ्ते बाजार में उतरने जा रहे तीन आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 से 30 फीसदी के बीच है।

Last Updated- March 03, 2024 | 11:29 PM IST
Stocks to watch today

बाजार नियामक सेबी डेरिवेटिव सेगमेंट में नए शेयरों को शामिल करने के मामले में सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह है अत्यधिक सटोरिया गतिविधियों को लेकर चिंता। बाजार के प्रतिभागियों के मुताबिक करीब दो साल पहले यानी जनवरी 2022 में वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) बाजार में कुछ कंपनियों को शामिल किया गया था।

पात्रता के ज्यादातर मानदंडों को पूरा करने के बावजूद कई बड़ी कंपनियां मसलन जोमैटो, एवेन्यू सुपरमार्ट्स और जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को अभी तक एफऐंडओ सेगमेंट में कारोबार की इजाजत नहीं मिली है। इसके परिणामस्वरूप ये शेयर बेंचमार्क नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में शामिल नहीं किए जा सकते।

निफ्टी इंडेक्स का हिस्सा बनने के लिए किसी शेयर की डेरिवेटिव में ट्रेडिंग अनिवार्य होती है। बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि यह गतिरोध जल्द खत्म होगा क्योंकि इन कंपनियों को लंबे समय तक इंडेक्स से बाहर नहीं रखा जा सकता।

22,700 की ओर बढ़ेगा निफ्टी

बाजार के प्रतिभागियों का अनुमान है कि जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़े और अमेरिका में महंगाई में नरमी से बाजार की सकारात्मक चाल बेंचमार्क निफ्टी-50 को 22,700 के पार ले जा सकती है। शनिवार के विशेष सत्र में यह इंडेक्स 22,378 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ और इस तरह से लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई।

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि दो महीने की एकीकरण की अवधि के बाद निफ्टी तेजी की अपनी रफ्तार बहाल कर रहा है। तात्कालिक लक्ष्य 22,500 का है और अगला लक्ष्य है 22,750 का। गिरावट की बात करें तो 22,200-22,000 अब मांग वाले मजबूत जोन के तौर पर काम करेगा।

ग्रे बाजार प्रीमियम में कम दम

इस हफ्ते बाजार में उतरने जा रहे तीन आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 से 30 फीसदी के बीच है। इनमें गोपाल स्नैक्स (आईपीओ आकार 650 करोड़ रुपये) का जीएमपी सबसे ज्यादा 30 फीसदी है, वहीं आरके स्वामी (424 करोड़ रुपये) और जेजी केमिकल्स (252 करोड़ रुपये) का जीएमपी करीब 20-20 फीसदी है।

पिछले हफ्ते बाजार में आए तीन आईपीओ का जीएमपी 50 से 110 फीसदी के बीच था। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि स्मॉलकैप में मुनाफावसूली और बाजार नियामक के सतर्कता भरे कदमों के कारण प्रीमियम की उम्मीद कम ही है।

First Published - March 3, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट