facebookmetapixel
CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

बाजार हलचल: F&O को नए शेयरों का इंतजार, 22,700 की ओर बढ़ेगा निफ्टी

इस हफ्ते बाजार में उतरने जा रहे तीन आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 से 30 फीसदी के बीच है।

Last Updated- March 03, 2024 | 11:29 PM IST
Stocks to watch today

बाजार नियामक सेबी डेरिवेटिव सेगमेंट में नए शेयरों को शामिल करने के मामले में सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह है अत्यधिक सटोरिया गतिविधियों को लेकर चिंता। बाजार के प्रतिभागियों के मुताबिक करीब दो साल पहले यानी जनवरी 2022 में वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) बाजार में कुछ कंपनियों को शामिल किया गया था।

पात्रता के ज्यादातर मानदंडों को पूरा करने के बावजूद कई बड़ी कंपनियां मसलन जोमैटो, एवेन्यू सुपरमार्ट्स और जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को अभी तक एफऐंडओ सेगमेंट में कारोबार की इजाजत नहीं मिली है। इसके परिणामस्वरूप ये शेयर बेंचमार्क नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में शामिल नहीं किए जा सकते।

निफ्टी इंडेक्स का हिस्सा बनने के लिए किसी शेयर की डेरिवेटिव में ट्रेडिंग अनिवार्य होती है। बाजार पर नजर रखने वालों का मानना है कि यह गतिरोध जल्द खत्म होगा क्योंकि इन कंपनियों को लंबे समय तक इंडेक्स से बाहर नहीं रखा जा सकता।

22,700 की ओर बढ़ेगा निफ्टी

बाजार के प्रतिभागियों का अनुमान है कि जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़े और अमेरिका में महंगाई में नरमी से बाजार की सकारात्मक चाल बेंचमार्क निफ्टी-50 को 22,700 के पार ले जा सकती है। शनिवार के विशेष सत्र में यह इंडेक्स 22,378 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ और इस तरह से लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई।

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि दो महीने की एकीकरण की अवधि के बाद निफ्टी तेजी की अपनी रफ्तार बहाल कर रहा है। तात्कालिक लक्ष्य 22,500 का है और अगला लक्ष्य है 22,750 का। गिरावट की बात करें तो 22,200-22,000 अब मांग वाले मजबूत जोन के तौर पर काम करेगा।

ग्रे बाजार प्रीमियम में कम दम

इस हफ्ते बाजार में उतरने जा रहे तीन आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (आईपीओ) का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 से 30 फीसदी के बीच है। इनमें गोपाल स्नैक्स (आईपीओ आकार 650 करोड़ रुपये) का जीएमपी सबसे ज्यादा 30 फीसदी है, वहीं आरके स्वामी (424 करोड़ रुपये) और जेजी केमिकल्स (252 करोड़ रुपये) का जीएमपी करीब 20-20 फीसदी है।

पिछले हफ्ते बाजार में आए तीन आईपीओ का जीएमपी 50 से 110 फीसदी के बीच था। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि स्मॉलकैप में मुनाफावसूली और बाजार नियामक के सतर्कता भरे कदमों के कारण प्रीमियम की उम्मीद कम ही है।

First Published - March 3, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट