facebookmetapixel
Infosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेश

बाजार हलचल: अमीर निवेशकों को भा रहा अमेरिकी बॉन्ड फंड

करीब एक महीने में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi ) दो बड़े खाली पदों का सामना कर सकता है

Last Updated- June 25, 2023 | 11:31 PM IST

बंधन म्युचुअल फंड का अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड फंड HNI यानी  के बीच लोकप्रिय बन रहा है, क्योंकि लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिये विदेशी निवेश स्रोत पर 20 प्रतिशत कर कटौती के नियम के बाद आकर्षक नहीं रह गया है।

इस साल मार्च के आ​खिर में शुरू किए गए इस फंड ने हाल में 100 करोड़ रुपये की AUM का आंकड़ा पार किया है और इसमें HNI का करीब 80 प्रतिशत योगदान है।

फंड हाउस के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड फंड अंतरराष्ट्रीय यात्रा और बच्चों के लिए वै​श्विक ​शिक्षा जैसे खर्च पूरे करने के लिए विदेशी मुद्रा रा​शि तैयार करने में किया जाता है। यह फंड ऐसे ETF से जुड़ा हुआ है जो शून्य से एक साल के परिपक्वता दायरे में अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्डों में निवेश करते हैं।

Sebi में शीर्ष पदों के लिए तलाश

करीब एक महीने में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi ) दो बड़े खाली पदों का सामना कर सकता है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों (WTM) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एस के मोहंती का कार्यकाल इस सप्ताह समाप्त हो रहा है, वहीं अनंत बरुआ का महीने के आ​खिर में।

नियामक के कामकाज की जानकारी से अवगत एक व्य​क्ति ने कहा, ‘दोनों निवर्तमान WTM करीब पांच साल बिता चुके हैं। यदि सरकार इन खाली हो रहे पदों को जल्द नहीं भरती है तो काम का बोझ बढ़ सकता है।’

इन पदों के लिए आवेदन मार्च और अप्रैल के बीच आमंत्रित किए गए थे। एक साल पहले सेबी को कई महीनों तक सिर्फ दो WTM के साथ काम करने के लिए बाध्य होना पड़ा था। – खुशबू तिवारी

आइडियाफोर्ज के शेयर को ग्रे बाजार में दम

ड्रोन निर्माता आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) का शेयर IPO से पहले ग्रे बाजार में करीब 70 प्रतिशत की प्रीमियम हासिल कर चुका है। क्वालकॉम-सम​र्थिक कंपनी का 567 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को खुल रहा है, और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है, क्योंकि इसमें रिटेल और HNI की अच्छी दिलचस्पी रह सकती है।

शुक्रवार को इस कंपनी ने एंकर निवेशकों को 255 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आवंटित किए। इन निवेशकों में पाइनब्रिज इन्वेस्टमेंट्स, नोमुरा, टाटा एआईजी, और इन्वेस्को मुख्य रूप से शामिल हैं।

वहीं सायंट डीएलएम का IPO मंगलवार को खुल रहा है और उसे ग्रे बाजार में करीब 40 प्रतिशत की बढ़त हासिल है।

First Published - June 25, 2023 | 7:35 PM IST

संबंधित पोस्ट