बंधन म्युचुअल फंड का अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड फंड HNI यानी के बीच लोकप्रिय बन रहा है, क्योंकि लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के जरिये विदेशी निवेश स्रोत पर 20 प्रतिशत कर कटौती के नियम के बाद आकर्षक नहीं रह गया है।
इस साल मार्च के आखिर में शुरू किए गए इस फंड ने हाल में 100 करोड़ रुपये की AUM का आंकड़ा पार किया है और इसमें HNI का करीब 80 प्रतिशत योगदान है।
फंड हाउस के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड फंड अंतरराष्ट्रीय यात्रा और बच्चों के लिए वैश्विक शिक्षा जैसे खर्च पूरे करने के लिए विदेशी मुद्रा राशि तैयार करने में किया जाता है। यह फंड ऐसे ETF से जुड़ा हुआ है जो शून्य से एक साल के परिपक्वता दायरे में अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्डों में निवेश करते हैं।
Sebi में शीर्ष पदों के लिए तलाश
करीब एक महीने में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi ) दो बड़े खाली पदों का सामना कर सकता है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों (WTM) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। एस के मोहंती का कार्यकाल इस सप्ताह समाप्त हो रहा है, वहीं अनंत बरुआ का महीने के आखिर में।
नियामक के कामकाज की जानकारी से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘दोनों निवर्तमान WTM करीब पांच साल बिता चुके हैं। यदि सरकार इन खाली हो रहे पदों को जल्द नहीं भरती है तो काम का बोझ बढ़ सकता है।’
इन पदों के लिए आवेदन मार्च और अप्रैल के बीच आमंत्रित किए गए थे। एक साल पहले सेबी को कई महीनों तक सिर्फ दो WTM के साथ काम करने के लिए बाध्य होना पड़ा था। – खुशबू तिवारी
आइडियाफोर्ज के शेयर को ग्रे बाजार में दम
ड्रोन निर्माता आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) का शेयर IPO से पहले ग्रे बाजार में करीब 70 प्रतिशत की प्रीमियम हासिल कर चुका है। क्वालकॉम-समर्थिक कंपनी का 567 करोड़ रुपये का IPO सोमवार को खुल रहा है, और इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलने की संभावना है, क्योंकि इसमें रिटेल और HNI की अच्छी दिलचस्पी रह सकती है।
शुक्रवार को इस कंपनी ने एंकर निवेशकों को 255 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर आवंटित किए। इन निवेशकों में पाइनब्रिज इन्वेस्टमेंट्स, नोमुरा, टाटा एआईजी, और इन्वेस्को मुख्य रूप से शामिल हैं।
वहीं सायंट डीएलएम का IPO मंगलवार को खुल रहा है और उसे ग्रे बाजार में करीब 40 प्रतिशत की बढ़त हासिल है।