facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

बाजार हलचल: शेयर बाजार में गिरावट के आसार

सोमवार को गिरावट के एक और दौर से इनकार नहीं किया जा सकता। बाजार महंगा हो चुका है और फिसलने का कारण खोज रहा है।

Last Updated- July 23, 2023 | 10:29 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

देसी इक्विटी में नया अवरोध देखने को मिल सकता है क्योंकि बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी ब्लू-चिप फर्मों के नतीजों के आधार पर अपनी चाल तय कर सकता है। स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, आरआईएल के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन यह बहुत ज्यादा परेशान करने वाला भी नहीं है।

सोमवार को गिरावट के एक और दौर से इनकार नहीं किया जा सकता। बाजार महंगा हो चुका है और फिसलने का कारण खोज रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पिछले हफ्ते 1.2 फीसदी गिरकर 19,745 पर बंद हुआ, जो चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि निफ्टी के लिए समर्थन का अहम स्तर करीब 19,700 है और इस स्तर से फिसलने पर बड़ी गिरावट आ सकती है।

Also read: Sensex की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

फ्रीक ट्रेड या तकनीकी मामला?

मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनैशनल (एमएससीआई) इंडिया इंडेक्स शुक्रवार को 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया, जिससे एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों व अन्य इंडेक्स ट्रैकरों को झटका लगा। एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में महज 1.5 फीसदी की गिरावट के बावजूद एमएससीआई में ज्यादा नरमी देखने को मिली।

एमएससीआई इंडिया की वैल्यू हालांकि जल्द सुधरी, लेकिन बाजार के प्रतिभागियों को यह अनुमान लगाने में व्यस्त कर दिया कि क्या यह गिरावट फ्रीक ट्रेड के चलते हुई या फिर इसके पीछे तकनीकी समस्या थी। कुछ विश्लेषकों ने कहा कि यह गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज की कीमतों के समायोजन के कारण हो सकती है, जिसने एक दिन पहले अपनी वित्तीय सेवा कारोबार वाली कंपनी को अलग किया था।

तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट के बीच कुछ अन्य को फ्रीक ट्रेड का संदेह है। इस बारे में जानकारी के लिए एमएससीआई को आधिकारिक संदेश भेजा गया है।

Also read: FPI ने जुलाई में अबतक शेयरों में 43,800 करोड़ रुपये डाले

यथार्थ हॉस्पिटल : जीएमपी 25 फीसदी

यथार्थ हॉस्पिटल का ग्रे मार्केट प्रीमियम सार्वजनिक निर्गम से पहले करीब 25 फीसदी है। नोएडा की मल्टी-केयर हॉस्पिटल श्रृंखला का 687 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम बुधवार को खुलकर शुक्रवार को बंद होगा। आईपी​ओ का कीमत दायरा 285 से 300 रुपये प्र​ति शेयर तय किया गया है।

नए शेयर के जरिए कंपनी 490 करोड़ रुपये जुटा रही है, जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और विस्तार पर किया जाएगा। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर उसका मूल्यांकन 2,576 करोड़ रुपये होगा। मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध‍ लाभ 66 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 520 करोड़ रुपये।

First Published - July 23, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट