facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

ये PSU ला रही ₹1000 करोड़ का IPO, मुंबई-कर्नाटक के कई शहरों में CNG-PNG सप्लाई का काम; बोर्ड से मिली मंजूरी

महाराष्ट्र नेचुरल गैस..भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की जॉइंट वेंचर कंपनी है। यह महाराष्ट्र मेंसीएनजी और पीएनजी की सप्लाई करती है।

Last Updated- January 08, 2025 | 10:11 AM IST
Smartworks Coworking IPO

Maharashtra Natural Gas IPO: महाराष्ट्र नेचुरल गैस (MNGL) 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के साथ एक्सचेंज पर पब्लिक होने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी को बोर्ड से मंजूरी भी मिली गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र नेचुरल गैस… भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की जॉइंट वेंचर कंपनी है। यह महाराष्ट्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है।

कंपनी ने मंगलवार (7 जनवरी) को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ”कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आई है जिसमें कहा गया है कि BPCL, GAIL और IGL की जॉइंट वेंचर कंपनी महाराष्ट्र नेचुरल गैस 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के IPO के जरिए लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में बीपीसीएल बोर्ड ने रेगुलेटरी और अन्य मंजूरियों के अधीन आईपीओ के लिए प्रिंसिपल मंजूरी दे दी है।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीसीएल और गेल (GAIL) दोनों के पास एमएनजीएल में 22.5% हिस्सेदारी है। जबकि आईजीएल के पास जॉइंट वेंचर में 50% हिस्सेदारी है। महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) के पास कंपनी में 5% हिस्सेदारी है।

क्या करती है महाराष्ट्र नेचुरल गैस ?

बता दें कि एमएनजीएल नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। यह महाराष्ट्र में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई का काम करती है। कंपनी मुख्य रूप से पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और महाराष्ट्र के आसपास के इलाकों में काम करती है। कंपनी की योजना नासिक, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और सतारा जैसे आसपास के जिलों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की है।

महाराष्ट्र नेचुरल गैस का लक्ष्य महाराष्ट्र और संभावित रूप से अन्य राज्यों में शहरी गैस वितरण के लिए नए लाइसेंस प्राप्त करके अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है।

बीपीसीएल के शेयरों में उछाल

आईपीओ की खबर के बाद सरकारी पीएसयू कंपनी बीपीसीएल के शेयरों में जोरदार एक्शन देखा गया। मंगलवार को इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 2% से ज्यादा चढ़ गए।

First Published - January 7, 2025 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट