भारत के शेयर बाजार में प्राइवेट बैंकों और टेक्नोलॉजी-फूड सेक्टर के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक और जोमैटो (Eternal) को खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इन दोनों कंपनियों के फंडामेंटल्स और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को देखते हुए निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद जताई है।
वर्तमान भाव: ₹1,398 | टारगेट प्राइस: ₹1,700
सपोर्ट: ₹1,390 / ₹1,370 | रेजिस्टेंस: ₹1,440 / ₹1,460
ICICI बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसका बिजनेस मॉडल रिटेल और कॉर्पोरेट लेंडिंग पर आधारित है, जिसमें जीवन और सामान्य बीमा, सिक्योरिटीज और एसेट मैनेजमेंट जैसी सहायक कंपनियां भी शामिल हैं। FY25 में बैंक ने व्यापक लोन ग्रोथ दर्ज की, जिसमें वर्किंग कैपिटल और शॉर्ट टेनर लोन प्रमुख रहे।
बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है और अनसिक्योर्ड लोन में तनाव कम दिख रहा है। FY25 में रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 18% रहा, जो निजी सेक्टर बैंकों में सबसे ऊंचा है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) थोड़े कम हुए हैं, लेकिन अन्य बैंकों के मुकाबले अभी भी अच्छे स्तर पर हैं। बैंक ने लागत नियंत्रण और प्रोविज़निंग में भी मजबूती दिखाई है, जिससे मुनाफा बेहतर हुआ है।
चौहान का मानना है कि बैंक की मजबूत फ्रैंचाइज, अनुशासित लेंडिंग और लॉन्गटर्म ग्रोथ इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं।
जोमैटो (Eternal): फूड डिलीवरी और Blinkit से ग्रोथ की उम्मीद
वर्तमान भाव: ₹337 | टारगेट प्राइस: ₹375
सपोर्ट: ₹330 / ₹320 | रेजिस्टेंस: ₹355 / ₹375
जोमैटो भारत का एक बड़ा फूड सर्विस प्लेटफॉर्म है। इसकी सेवाओं में डाइनिंग आउट, लॉयल्टी प्रोग्राम और क्विक-कॉमर्स (Blinkit) शामिल हैं। FY25 में जोमैटो का फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 57% हिस्सा रहा, जबकि स्विगी का 43% रहा। Q1FY26 में फूड डिलीवरी GOV 16.2% बढ़ी, हालांकि अनुमान से थोड़ी कम रही। Blinkit का GOV 140% सालाना और 26% तिमाही आधार पर बढ़ा। कंपनी Blinkit को Q4FY26 तक Ebitda ब्रेक-ईवन पर ला सकती है। 1P मॉडल और बेहतर विज्ञापन रणनीतियों से Blinkit के मार्जिन में सुधार होगा। श्रीकांत चौहान का कहना है कि जोमैटो की लागत और राजस्व पर नियंत्रण, Blinkit के विस्तार और प्लेटफॉर्म की मजबूत पकड़ इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाती है।
श्रीकांत चौहान के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक और जोमैटो दोनों ही स्टॉक्स खरीदने लायक हैं। आईसीआईसीआई बैंक की मजबूत फ्रैंचाइज़ और स्थिर ग्रोथ निवेशकों को दीर्घकालिक रिटर्न देने में सक्षम है, जबकि ज़ोमैटो की फूड डिलीवरी और Blinkit के बढ़ते व्यवसाय से भविष्य में लाभ में सुधार की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान की राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)