कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को इश्यू के दूसरे दिन 1.9 गुना आवेदन मिले। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 2.9 गुना बोली मिली। संस्थागत निवेशक श्श्रेणी में 0.83 गुना आवेदन मिले जबकि धनाढ्य निवेशकों (एचएनआई) की श्रेणी में 1.22 गुना आवेदन मिले। कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों को 0.52 गुना बोली मिली। कंपनी ने शनिवार को 35 एंकर निवेशकों को 666 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित कर दिए थे। एंकर निवेशकों में अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फिडेलिटी फंड्स, गोल्डमैन सैक्स इंडिया और सिंगापुर सरकार शामिल है।
2,244 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 1,229-1,230 रुपये तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है और कंपनी को कुछ भी हासिल नहीं होगा। केम्स तकनीक आधारित वित्तीय बुनियादी ढांचा व सेवा प्रदाता है, जो म्युचुअल फंडों व अन्य वित्तीय संस्थानों को सेवाएं देती है। म्युचुअल फंड की सेवाओं में केम्स की बाजार हिस्सेदारी औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों के लिहाज से 70 फीसदी है। विश्लेषकों ने कहा कि आरटीए बाजार में कंपनी की वर्चस्व वाली स्थिति, कर्ज से मुक्त और प्रबंधन का बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड उसे आकर्षक खरीद बनाता है। हालांकि विश्लेषकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड संबंधी व्यवधान के कारण अल्पावधि में कंपनी की बढ़त की रफ्तार सुस्त रह सकती है।