सीमेन्ट के निर्यात पर लगी पाबंदी आंशिक रूप से हटाए जाने से सीमेन्ट उद्योग को कितनी राहत मिली है ये बुधवार को सीमेन्ट स्टॉक्स की चाल ने ही बता दिया।
सीमेन्ट कंपनियों के शेयर लगातार मंदी की चपेट में थे लेकिन मंगलवार को सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा चढ़े हैं गुजरात की सीमेन्ट कंपनियों के शेयर क्योकि सरकार ने गुजरात के बंदरगाहों से ही सीमेन्ट एक्सपोर्ट पर छूट दी है।
जानकारों के मुताबिक इससे अल्ट्राटेक सीमेन्ट और अंबुजा सीमेन्ट्स को सबसे ज्यादा फायदा होना है। अंबुजा सीमेन्ट जो सौ रुपए से भी नीचे आ गया था इस खबर के बाद 6.66 फीसदी चढ़कर 104.10 रुपए (97.60) पर आ गया, दूसरे सीमेन्ट स्टॉक भी 2-4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं जिनमें सांघी इंडस्ट्रीज (63.50), अल्ट्राटेक (655.20), सौराष्ट्र सीमेन्ट (35.30), गुजरात सिध्दी (21.70) और इंडिया सीमेन्ट (162.55) शामिल हैं।
हालांकि सीमेन्ट की बडी क़ंपनियों में वो तेजी नहीं दिखी जो गुजरात की कंपनियों में रही। एसीसी दो फीसदी चढ़कर 668.65 रुपए पर बंद हुआ जबकि ग्रासिम और श्री सीमेन्ट 1.74 और 0.40 फीसदी तेज होकर बंद हुए। जानकारों का कहना है कि इस समय जब सीमेन्ट स्टॉक अपने 52 हफ्तों के निचले स्तरों पर हैं ऐसी रैली थोड़े ही समय के लिए रह सकती है।
सीमेन्ट उद्योग मंदी के दौर में है और फिलहाल इसमें और तेजी की कोई उम्मीद नहीं है। एंजिल ब्रोकिंग के रिसर्च हेड हितेश अग्रवाल के मुताबिक पाबंदी हटने से कंपनियों को कुछ राहत तो मिली है लेकिन ये राहत उन्ही कंपनियों के लिए है जो देश के पश्चिमी तट पर हैं। लेकिन यह पाबंदी नहीं हटती तो मानसून आने की वजह से इस उद्योग की और बुरी हालत होती। उनका मानना है कि अगले एक साल तक यह सेक्टर मंदी में ही रहेगा।
एक अन्य एनालिस्ट का कहना है कि फिलहाल भले ही सीमेन्ट स्टॉक ठीक लग रहे हों लेकिन इनमें अभी और गिरावट आने की गुंजाइश है, जहां तक एक्सपोर्ट का सवाल है पिछले साल की तुलना में इस बार एक्सपोर्ट कम ही रहा है।