facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

सीमेंट शेयरों को बस थोड़ी सी राहत

Last Updated- December 07, 2022 | 2:04 AM IST

सीमेन्ट के निर्यात पर लगी पाबंदी आंशिक रूप से हटाए जाने से सीमेन्ट उद्योग को कितनी राहत मिली है ये बुधवार को सीमेन्ट स्टॉक्स की चाल ने ही बता दिया।


सीमेन्ट कंपनियों के शेयर लगातार मंदी की चपेट में थे लेकिन मंगलवार को सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा चढ़े हैं गुजरात की सीमेन्ट कंपनियों के शेयर क्योकि सरकार ने गुजरात के बंदरगाहों से ही सीमेन्ट एक्सपोर्ट पर छूट दी है।

जानकारों के मुताबिक इससे अल्ट्राटेक सीमेन्ट और अंबुजा सीमेन्ट्स को सबसे ज्यादा फायदा होना है। अंबुजा सीमेन्ट जो सौ रुपए से भी नीचे आ गया था इस खबर के बाद 6.66 फीसदी चढ़कर 104.10 रुपए (97.60) पर आ गया, दूसरे सीमेन्ट स्टॉक भी 2-4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं जिनमें सांघी इंडस्ट्रीज (63.50), अल्ट्राटेक (655.20), सौराष्ट्र सीमेन्ट (35.30), गुजरात सिध्दी (21.70) और इंडिया सीमेन्ट (162.55) शामिल हैं।

हालांकि सीमेन्ट की बडी क़ंपनियों में वो तेजी नहीं दिखी जो गुजरात की कंपनियों में रही। एसीसी दो फीसदी चढ़कर 668.65 रुपए पर बंद हुआ जबकि ग्रासिम और श्री सीमेन्ट 1.74 और 0.40 फीसदी तेज होकर बंद हुए। जानकारों का कहना है कि इस समय जब सीमेन्ट स्टॉक अपने 52 हफ्तों के निचले स्तरों पर हैं ऐसी रैली थोड़े ही समय के लिए रह सकती है।

सीमेन्ट उद्योग मंदी के दौर में है और फिलहाल इसमें और तेजी की कोई उम्मीद नहीं है। एंजिल ब्रोकिंग के रिसर्च हेड हितेश अग्रवाल के मुताबिक पाबंदी हटने से कंपनियों को कुछ राहत तो मिली है लेकिन ये राहत उन्ही कंपनियों के लिए है जो देश के पश्चिमी तट पर हैं। लेकिन यह पाबंदी नहीं हटती तो मानसून आने की वजह से इस उद्योग की और बुरी हालत होती। उनका मानना है कि अगले एक साल तक  यह सेक्टर मंदी में ही रहेगा।

एक अन्य एनालिस्ट का कहना है कि फिलहाल भले ही सीमेन्ट स्टॉक ठीक लग रहे हों लेकिन इनमें अभी और गिरावट आने की गुंजाइश है, जहां तक एक्सपोर्ट का सवाल है पिछले साल की तुलना में इस बार एक्सपोर्ट कम ही रहा है।

First Published - May 28, 2008 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट