Aladdin: जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने सोमवार को भारत में ‘अलादीन’ (Aladdin) नाम का एक खास निवेश एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म ब्लैकरॉक (BlackRock) का है और दुनिया भर में निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब यह भारत में पहली बार उपलब्ध कराया गया है।
जियो-ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और अमेरिका की ब्लैकरॉक कंपनी के बीच 50-50 फीसदी की साझेदारी है। इस कंपनी को पिछले महीने बाजार नियामक सेबी (SEBI) से एसेट मैनेजमेंट का लाइसेंस मिला है।
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कहा, “निवेश करना आसान होना चाहिए और वो आपके लिए फायदेमंद भी होना चाहिए। यही सोच जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक को एक साथ लायी है। हमने जियो की डिजिटल सोच को ब्लैकरॉक के वैश्विक अनुभव के साथ मिलाकर भारतीय निवेशकों के लिए बेहतर समाधान तैयार किए हैं।”
अलादीन प्लेटफॉर्म की मदद से निवेशकों को उनके निवेश के फैसलों में गहराई से विश्लेषण, जोखिम का आकलन और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी। इससे आम निवेशक भी प्रोफेशनल टूल्स का लाभ उठा सकेंगे।
कंपनी ने आगे कहा, “यह तो बस शुरुआत है। हम निवेश की दुनिया को भारत में एक नया रूप देने आए हैं – जहां निवेश आसान और किफायती दोनों हो। हम हैं – जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड।”
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 26 मई 2025 को जियो-ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया था। साथ ही, जियो-ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को इस फंड का एसेट मैनेजर बनने की मंजूरी भी मिल गई थी।
जियो और ब्लैकरॉक ने 29 अक्टूबर 2024 को दो कंपनियां बनाई थीं –
Jio BlackRock Asset Management Private Limited
Jio BlackRock Trustee Private Limited