facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Private Sector Bank ने 215% डिविडेंड का किया ऐलान, 100 रुपये कम है भाव

जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए, 215% डिविडेंड की घोषणा

Last Updated- May 05, 2025 | 8:20 PM IST
Jammu & Kashmir Bank

जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने आज अपनी चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं और इसके साथ ही शेयरधारकों के लिए 215% का डिविडेंड भी घोषित किया है। इस समय बैंक का शेयर 100 रुपये से कम के दाम पर ट्रेड कर रहा है।

डिविडेंड की घोषणा

जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2.15 रुपये प्रति शेयर (215%) का डिविडेंड घोषित किया है। हालांकि, यह डिविडेंड बैंक के आगामी वार्षिक आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होगा। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में आज यानी 5 मई 2025 को वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 के लिए Rs 2.15 प्रति शेयर का डिविडेंड सिफारिश किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।”

ALSO READ: सीनियर सिटीजन्स को अब भी मिल रहा है FD पर 9% तक ब्याज – जानिए कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न

चौथी तिमाही के नतीजे

जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे भी घोषित किए हैं। इस तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ साल दर साल (YoY) 8.5% घटकर Rs 584.5 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह Rs 638.7 करोड़ था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) चौथी तिमाही में 13.3% बढ़कर Rs 1,480 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल की चौथी तिमाही में Rs 1,306.1 करोड़ थी। बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) चौथी तिमाही में 3.37% था, जबकि पिछले तिमाही में यह 4.08% था। नेट एनपीए (Net NPA) 0.79% था, जो पिछले तिमाही में 0.94% था।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शेयर आज BSE पर Rs 96.41 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद प्राइस 94.40 रुपये से 2.42% ऊपर था।

First Published - May 5, 2025 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट