facebookmetapixel
IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेPhD वाला गरीब, 10वीं फेल करोड़पति! रॉबर्ट कियोसाकी ने बताया आखिर पैसा कहां चूक जाता है

OFS के ऐलान से IRCTC गिरा

Last Updated- December 15, 2022 | 11:51 PM IST
IRCTC shares down

सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) का शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट का शिकार हुआ। सरकार द्वारा इस रेलवे टिकटिंग कंपनी में अन्य 5 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद इस शेयर में यह गिरावट देखी गई।

2019 में IRCTC में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 87.4 प्रतिशत थी

विश्लेषकों का कहना है कि सरकार द्वारा IRCTC में लगातार विनिवेश से शेयरों की आपूर्ति से संबंधित चिंताएं पैदा हुई हैं। वर्ष 2019 में शेयर बाजार में इसके प्रवेश के दौरान IRCTC में सरकार की हिस्सेदारी 87.4 प्रतिशत थी। पिछले तीन साल में केंद्र ने 25 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई है। नई बिक्री पेशकश (OFS) के बाद, केंद्र की हिस्सेदारी घटकर 62.4 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है, जिससे और विनिवेश की गुंजाइश बनी रहेगी।

सरकर ने शेयर बिक्री के लिए 680 रुपये का अंकित मूल्य तय किया

इक्विनोमिक्स के संस्थापक जी चोकालिंगम का मानना है, ‘सरकार OFS से परहेज कर सकती है। जब भी वह ऐसा करती है, शेयर में बड़ी गिरावट आती है।’ उनका मानना है कि सरकार को पूंजी जुटाने के अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए।
बुधवार को, सरकर ने 680 रुपये प्रति शेयर का अंकित मूल्य तय किया, जो बाजार दर के मुकाबले करीब 7 प्रतिशत कम है। OFS को 4 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5.5 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। ज्यादातर आवेदन 681 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राप्त हुए।

अन्य PSU शेयरों की वैल्यू पर भी दबाव दिखा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर बिक्री को अनुमान के मुकाबले काफी कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी, जिससे सरकार पर सूचीबद्ध क्षेत्र में विनिवेश अवसर तलाशने के लिए दबाव है। पिछले महीने सरकार ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता ऐक्सिस बैंक में अपनी संपूर्ण शेष हिस्सेदारी 3,839 करोड़ रुपये में बेची और इससे पहले उसने OFS के जरिये ONGC में 3,056 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेची थी।

यह भी पढ़े: अगले पांच साल में भारत में 80 स्टार्टअप कंपनियों में होगी IPO लाने की क्षमता : रिपोर्ट

स्वतंत्र इक्विटी विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, ‘हमने ऐसी शेयर बिक्री से अन्य पीएसयू शेयरों की वैल्यू पर भी दबाव देखा है। इसके अलावा, उनके शेयर कमजोर प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि ऐसी धारणा रहती है कि जब भी शेयर में तेजी आएगी, OFS की पेशकश की जाएगी। एक बार के बाद सरकार को दो साल तक OFS पर विचार नहीं करना चाहिए।’ IRCTC का शेयर 1,175 रुपये (अक्टूबर 2021) के अपने ऊंचे स्तरों से 40 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ गया है।

सरकार के लिए सूचीबद्ध कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए OFS लोकप्रिय विकल्पों में से एक बन गया है। इसके अलावा, सरकार ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के जरिये भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जिसमें उसके सार्वजनिक क्षेत्र के कई उद्यम शामिल हैं। सीपीएसई ईटीएफ और भारत ईटीएफ दो ऐसे उदाहरण हैं।

First Published - December 15, 2022 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट