सूचीबद्ध कंपनियों में म्युचुअल फंड निवेशकों के निवेश की क्षमता मई में बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के कारण प्रभावित हुई। एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक, सरकारी स्वामित्व वाली एलआईसी और सॉफ्टबैंक समर्थित लॉजिस्टिक्स दिग्गज डेलिवरी ने मई में क्रमश: 4,065 करोड़ रुपये व 2,418 करोड़ रुपये का म्युचुअल फंड निवेश आकर्षित किया। म्युचुअल फंडों ने पिछले महीने कुल मिलाकर 29,400 करोड़ रुपये निवेशकिया जबकि विदेशी निवेशकों ने 42,900 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक अन्य शेयर थे, जहां म्युचुअल फंडों ने खासा निवेश किया। दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, सेल और यूपीएल से देसी फंडों ने निवेश निकासी की।
