facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Zinka Logistics का IPO 13 नवंबर से खुलेगा, चेक करें GMP और प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल

जिंका लॉजिस्टिक्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बताया कि आईपीओ 13 नवम्बर को खुलकर 18 नवंबर को बंद होगा।

Last Updated- November 10, 2024 | 6:11 PM IST
Mobikwik IPO

Zinka Logistics IPO: ट्रक मालिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का 1,115 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 नवंबर से दांव लगाने के लिए खुल जाएगा।

जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ प्राइस बैंड (Zinka Logistics IPO Price Band)

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बताया कि आईपीओ 13 नवम्बर को खुलकर 18 नवंबर को बंद होगा।

कंपनी अपने आईपीओ के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही इसमें 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल हैं। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर प्रोमोटर्स और निवेशकों के ओएफएस की वैल्यू 565 करोड़ रुपये बैठती है। कम्पनों के कर्मचारियों को आईपीओ में 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिस्काउंट मिलेगा।

क्या करती है कंपनी और कैसी है फाइनेंशियल हेल्थ ?

कंपनी की आसान और सुरक्षित टोलिंग तथा ईंधन समाधान प्रदान करने के लिए FASTag बैंकों और कई तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के साथ साझेदारी करती है। इससे लेनदेन मूल्यों के आधार पर कमीशन मार्जिन के जरिये कंपनी का रेवेन्यू बनता है। जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 92.17 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 28.67 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि इश्यू साइज का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों, 15 प्रतिशत का हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदारों और शेष 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

एक्सिस कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी (Zinka Logistics IPO GMP)

जिंका लॉजिस्टिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में रविवार को ₹24 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 273 रुपये की तुलना में 9% ज्यादा है।

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस इश्यू से मिलने वाले 200 करोड़ रुपये की रकम का उपयोग बिक्री और मार्केटिंग पहल के लिए करेगी। साथ ही 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवेलपमेंट से संबंधित खर्च की फंडिंग तथा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा।

First Published - November 10, 2024 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट