WeWork India Share Price: वीवर्क इंडिया आईपीओ के शेयर शुक्रवार (10 अक्टूबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। इश्यू की लिस्टिंग फिकी रही और निवेशकों को किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं मिला। वीवर्क इंडिया के शेयर बीएसई पर 646.50 रुपये पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 648 रुपये के मुकाबले सपाट एक दम रही। वही, एनएसई (NSE) पर कंपनी के शेयर 650 पर लिस्ट हुए।
शेयर बाजार में कंपनी की शुरुआत ज्यादातर ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप ही रही। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्टिंग से पहले अनौपचारिक बाजार में शेयर लगभग 648 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस के समान था।
यह भी पढ़ें: LG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशारा
वीवर्क इंडिया आईपीओ के सब्सक्रिप्शन स्टेटस की बात करें तो अब तक इस इश्यू को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला। आईपीओ को कुलमिलाकर 2.92 गुना अप्लाई किया गया था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने पेशकश पर 2,54,89,748 शेयर रखें थे। जबकि 2.92 करोड़ शेयरों के लिए ही बोलियां मिली है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के हिस्से को 1.79 गुना, रिटेल इन्वेस्टर की केटेगरी को 61 फीसदी और नेस्ट इंस्टीट्यूशल निवेशकों ने 23 प्रतिशत अप्लाई किया।
कंपनी का 3000 करोड़ रुपये का इश्यू पूरी तरह से एक ऑफ़र-फॉर-सेल (OFS) था। इसमें कुल 4.63 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल थे। यह ऑफर तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर के बीच खुला था, जिसकी कीमत सीमा छह सौ पंद्रह से छह सौ अड़तालीस रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। एक लॉट में 23 शेयर शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Rubicon Research IPO: ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, 1 लॉट पर ₹3000 हो सकती है कमाई?
बाजार की नॉन-ऑफिशियल गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, ग्रे मार्केट में वीवर्क इंडिया के शेयर 648 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 648 रुपये पर ही ट्रेड कर रहे हैं। यानी ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन लिस्टेड शेयरों की डिमांड नहीं है। यह आईपीओ के सपाट लेवल पर लिस्टिंग का इशारा देता है।