facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Western Carriers IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, 13 सितंबर से होगा आईपीओ सब्सक्राइब

Western Carriers के बयान के अनुसार, आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशक 12 सितंबर से ही आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे।

Last Updated- September 10, 2024 | 1:45 PM IST
H.M. Electro Mech IPO
Western Carriers IPO: Logistics Firm sets price band

कोलकाता स्थित लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने आगामी ₹493 करोड़ के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 13 सितंबर 2024 को खुल जाएगा।

जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी डिटेल्स देख लें-

कितना तय हुआ प्राइस बैंड?

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

यह भी पढ़ें: IPO बाजार में धूम; बजाज हाउसिंग, टोलिंस को 2 गुना बोली मिली जबकि क्रॉस को 90 फीसदी

कब खुलेगा आईपीओ?

कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशक 12 सितंबर से ही आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे। वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) का आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कहां होगा जुटाए गए पैसों का उपयोग?

वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा, कंपनी 152 करोड़ रुपये कमर्शियल वाहनों, शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टेकर्स की खरीद और कैपिटल एक्सपेंडिचर आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: आईपीओ से 3,100 करोड़ रुपये जुटाएगी एथर एनर्जी, महाराष्ट्र में बनाएगी मेगा ई-स्कूटर फैक्टरी

आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें

वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) के आईपीओ का अलॉटमेंट 19 सितंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर की जाएगी, जिसमें संभावित लिस्टिंग तिथि 23 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स?

जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

First Published - September 10, 2024 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट