facebookmetapixel
Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं पूरा ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपी

Vraj Iron and Steel IPO Listing: निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा, आईपीओ लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट

Vraj Iron and Steel के इश्यू को निवेशकों से बढ़िया रिस्पांस मिला था। इसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- July 03, 2024 | 11:19 AM IST
Quality Power IPO
Representative Image

Vraj Iron and Steel IPO Listing: व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel) ने बुधवार, 3 जुलाई को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। इसके शेयर दोनों एक्सचेंजों पर ₹240 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 207 रुपये से 33 फीसदी अधिक थे। लिस्टिंग के बाद, इंट्रा-डे ट्रेड में यह ₹248 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए।

व्रज आयरन एंड स्टील की लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार हुई। डेब्यू से पहले, इसके शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹67 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसके इश्यू प्राइस से 32.37% अधिक था।

निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पांस

Vraj Iron and Steel के इश्यू को निवेशकों से बढ़िया रिस्पांस मिला था। इसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

व्रज आयरन एंड स्टील के IPO को 126.36 गुना सब्सक्राइब किया गया। इश्यू को तीन दिनों के दौरान रिटेल निवेशकों ने 58.31 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 173.99 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने 221.66 गुना सब्सक्राइब किया।

IPO में 5,782,609 शेयरों की पेशकश की गई थी, लेकिन 73,07,12,160 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 195 रुपये से 207 रुपये तक तय किया गया था।

यह भी पढ़ें: Emcure Pharma IPO: Emcure Pharma IPO: निवेशक हो जाएं तैयार, ओपन हो गया 2024 का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ; जानें GMP सहित सारी डिटेल्स

एंकर निवेशकों से कितने रुपये जुटाए?

व्रज आयरन ने एंकर निवेशकों से 51 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई।

कहां होगा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

स्पंज आयरन, एमएस बिलेट्स और टीएमटी बार बनाने वाली व्रज आयरन अपने बिलासपुर प्लांट के विस्तार के लिए नेट आईपीओ फंड में से 129.5 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Divine Power Energy IPO Listing: 40 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 155 पर पहुंचा शेयर, 288 फीसदी का मिला लिस्टिंग गेन

जानें कंपनी के बारे में-

व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार का निर्माण करती है। इसके बाय-प्रोडक्ट्स में डोलोचर, पेलेट्स और पिग आयरन जैसे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।

कंपनी के छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर और बिलासपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। 31 मार्च, 2023 तक इन प्लांट्स की कुल स्थापित क्षमता 231,600 टन प्रति वर्ष थी। रायपुर संयंत्र ने नए आईएसओ 14001:2015 मानक के तहत एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।

31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड के राजस्व में 24.87% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 88.12% की वृद्धि दर्ज की गई।

First Published - July 3, 2024 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट