Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह एक्शन से भरपूर रहने वाला है। 10 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ का ट्रैफिक बढ़ने वाला है। मेनबोर्ड सेगमेंट से इस सप्ताह में Ajax Engineering IPO, Hexaware Technologies IPO और Quality Power IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। वहीं, SME सेगमेंट में अगले पांच दिनों के दौरान छह नए IPO निवेशकों के लिए बोली लगाने के लिए उपलब्ध होंगे। न्यू पब्लिक इश्यू के अलावा, शेयर बाजार में 6 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी।
अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह इश्यू पूरी तरह से 2.02 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) है।
अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू का न्यूनतम लॉट साइज 23 है। खुदरा निवेशकों को आईपीओ पर दांव लगाने के लिए मिनिमम 14,467 रुपये की जरूरत होगी।
अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ का आवंटन 13 फरवरी 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। यह IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 17 फरवरी 2025 तय की गई है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा। आईपीओ 8,750 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 12.36 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) है।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 674 से 708 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। इस इश्यू का न्यूनतम लॉट साइज 21 है। खुदरा निवेशकों को आईपीओ पर दांव लगाने के लिए मिनिमम 14,868 रुपये की जरूरत होगी।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आवंटन 17 फरवरी 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। यह IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 19 फरवरी 2025 तय की गई है।
क्वालिटी पावर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 फरवरी को खुलेगा और 18 फरवरी को बंद होगा। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 225 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 1.49 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी द्वारा अभी प्राइस बैंड घोषित नहीं किया गया है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड क्वालिटी पावर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
चंदन हेल्थकेयर का आईपीओ 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। SME IPO 107.36 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। आईपीओ का प्राइस बैंड 151 से 159 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
पीएस राज स्टील्स का IPO 12 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा। यह 28.28 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है और इसमें पूरी तरह से 20.20 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 132 से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
वॉलर कार का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा। यह SME IPO 27 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 30 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। वोलेर कार आईपीओ का प्राइस बैंड 85 से 90 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
मैक्सवोल्ट एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 फरवरी को खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा। यह SME IPO 54 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसमें 43.20 करोड़ के 24 लाख शेयरों के ताजा इश्यू और 10.80 करोड़ के कुल 6 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश का संयोजन है। मैक्सवोल्ट एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 171 से 180 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
एल.के. मेहता पॉलिमर्स का आईपीओ 13 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 फरवरी को बंद होगा। यह SME IPO 7.38 करोड़ रुपये का एक फिक्स प्राइस इश्यू है। एल.के. मेहता पॉलिमर्स आईपीओ की कीमत 71 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
शनमुगा हॉस्पिटल का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 फरवरी को खुलेगा और 17 फरवरी को बंद होगा। कंपनी की योजना आईपीओ से 20.62 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने आईपीओ की कीमत 54 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Also read: नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में इस सप्ताह पेश होने की उम्मीद; 60 साल पुराने आयकर कानून की लेगा जगह
चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ के लिए आवंटन को शुक्रवार, 7 फरवरी को अंतिम रूप दिया गया था। आईपीओ को NSE SME पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 11 फरवरी तय की गई है।
केन एंटरप्राइजेज आईपीओ का आवंटन 10 फरवरी 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। यह IPO NSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 12 फरवरी 2025 तय की गई है।
एम्विल हेल्थकेयर आईपीओ का आवंटन 10 फरवरी 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। आईपीओ को BSE SME पर लिस्ट किया जाएगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि बुधवार, 12 फरवरी तय की गई है।
सोलारियम ग्रीन आईपीओ का आवंटन 11 फरवरी को फाइनल होने की उम्मीद है। यह आईपीओ BSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 13 फरवरी 2025 तय की गई है।
रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन आईपीओ का आवंटन 11 फरवरी को फाइनल होने की उम्मीद है। यह आईपीओ NSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 13 फरवरी 2025 तय की गई है।
एलिगेंज़ इंटिरियर्स आईपीओ का आवंटन 12 फरवरी को फाइनल होने की उम्मीद है। यह आईपीओ NSE SME पर लिस्ट होगा। इसकी संभावित लिस्टिंग तिथि 14 फरवरी 2025 तय की गई है।