facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार, अगले हफ्ते आ रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ, जानें डिटेल्स

Upcoming IPO: Arkade Developers का इश्यू साइज 410 करोड़ रुपये है। यह IPO 16 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक खुला रहेगा।

Last Updated- September 15, 2024 | 11:18 AM IST
IPO Calendar
Representative Image

Upcoming IPOs: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी। 16 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 7 नए IPO आने वाले हैं, जिनमें से 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं।

आइए जानते हैं, आने वाले सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं और निवेशकों के लिए कौन से नए अवसर खुलेंगे…

नए IPO की लिस्ट:

Northern Arc Capital IPO:

Northern Arc Capital का 777 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 सितंबर से शुरू होगा और 19 सितंबर को क्लोज होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 249-263 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जबकि एक लॉट में 57 शेयर होंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 24 सितंबर को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bajaj Housing Finance का IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल! जानें कितना चल रहा है भाव

Pelatro IPO:

Pelatro का IPO 16 सितंबर से खुलने जा रहा है और 19 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 190-200 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि एक लॉट में 600 शेयर होंगे। कंपनी का IPO के जरिए 55.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 24 सितंबर को NSE SME पर होने की संभावना है।

Arkade Developers IPO:

Arkade Developers का इश्यू साइज 410 करोड़ रुपये है। यह IPO भी 16 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 110 शेयर का रखा गया है। इस इश्यू के शेयर 24 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

Osel Devices IPO:

कंपनी 70.66 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 16 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। Osel Devices के शेयर 24 सितंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 155-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 800 शेयर का है।

BikeWo GreenTech IPO:

यह IPO 18 सितंबर को खुलेगा और 20 सितंबर को बंद होगा। कंपनी के शेयर 25 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे। 24.09 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 59-62 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 2000 शेयर निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Delhivery vs. Ecom Express: ईकॉम एक्सप्रेस ने IPO के DRHP में दिए गलत आंकड़े, डेलिवरी ने लगाया आरोप

Paramount Speciality Forgings IPO:

यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 17 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी का लक्ष्य 32.34 करोड़ रुपये जुटाना है। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 57-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और लॉट साइज 2000 शेयर है। इश्यू के बाद कंपनी के शेयर 24 सितंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

SD Retail Logo IPO:

यह इश्यू 20 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को बंद होगा। कंपनी इस IPO के माध्यम से 64.98 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। प्राइस बैंड 124-131 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और लॉट साइज 1000 शेयर का होगा। इसके शेयर 27 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

BikeWo GreenTech IPO:

यह IPO 24.09 करोड़ रुपये का है, जिसके लिए प्राइस बैंड 59-62 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 2000 शेयर का होगा। यह IPO 18 सितंबर को खुलेगा और 20 सितंबर को बंद होगा। कंपनी के शेयर 25 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

First Published - September 15, 2024 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट