facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

Bajaj Housing Finance का IPO ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल! जानें कितना चल रहा है भाव

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing finance IPO) 16 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

Last Updated- September 14, 2024 | 12:52 PM IST
IPO Listing: Senores up 43 percent on debut, Ventiv up 10 percent आगाज पर सेनोरेस 43 फीसदी चढ़ा, वेंटिव में 10 फीसदी की बढ़त

Bajaj Housing Finance IPO GMP today: बजाज हाउसिंग फाइनैंस के आईपीओ को निवेशकों की रिकॉर्ड तोड़ मांग का असर ग्रे मार्केट में भी देखने को मिल रहा है।

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) की पेशकश के लिए संचयी बोली 3.2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई। कंपनी के इश्यू को करीब 90 लाख आवेदन मिले, जिससे इसने टाटा टेक्नोलॉजिज के 73.5 लाख आवेदनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

ऐसी शानदार प्रतिक्रिया ने भारतीय आईपीओ बाजार के लिए नया बेंचमार्क तय कर दिया है और देसी वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) व बजाज फिनसर्व के जरिये शेयरधारकों के लिए विशेष वैल्यू के सृजक के तौर पर बजाज समूह की परंपरा को मजबूत बनाया है।

बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कामयाबी 5.5 लाख करोड़ डॉलर वाले देसी इक्विटी बाजार की मजबूती व गहराई को रेखांकित करती है और बड़े पैमाने पर होने वाली शेयर बिक्री को सहारा देने की उसकी क्षमता भी बताती है।

निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पांस

बजाज हाउसिंग के आईपीओ को निवेशकों की विभिन्न श्रेणियों से भारी मांग देखने को मिली और कुल मांग बिक्री पेशकश के 67 गुने के पार चली गई। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 222 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्रेणी में 10 लाख रुपये तक और 10 लाख रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले निवेशकों के मामले में आवेदन क्रमश: 51 गुना व 31 गुना मिले। वैयक्तिक निवेशकों के मामले में बोली 60,000 करोड़ रुपये के पार चली गई।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस जीएमपी (Bajaj Housing Finance GMP)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 14 सितंबर 2024 सुबह 11 बजे ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 78.50 रुपये चल रहा है। 70 रुपये के प्राइस बैंड के साथ बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 148.5 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) बन रहा है। यह दर्शाता है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को 112.14% का प्रॉफिट मिल सकता है।

Bajaj Housing Finance IPO की लिस्टिंग डेट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing finance IPO) 16 सितंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल

आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू से जुटाई गई फंड का उपयोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में आने वाली पूंजी आवश्यकताओं (capital requirements) को पूरा करने के लिए करेगी। यानी बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के जरिये जुटाई गई रकम से कैपिटल बेस मजबूत करेगी।

First Published - September 14, 2024 | 12:52 PM IST

संबंधित पोस्ट