Upcoming IPO: आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज इकाई आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए ₹745 करोड़ से अधिक जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दोबारा दाखिल किया है। कंपनी ने पहली बार दिसंबर 2024 में DRHP दाखिल किया था।
कंपनी की तरफ से दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 5 के फेस वैल्यू वाले इस IPO में पूरी राशि फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाई जाएगी। कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के साथ परामर्श कर ₹149 करोड़ तक के प्री-IPO प्लेसमेंट का विकल्प भी तलाश सकती है। यदि ऐसा प्लेसमेंट होता है, तो उस राशि को फ्रेश इश्यू से घटा दिया जाएगा।
आईपीओ से जुटाने वाली राशि का इस्तेमाल करेगी कंपनी
कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से ₹550 करोड़ अपने लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी।
कंपनी ने अपने IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड को बुक-रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी के इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड पर सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है।
क्या करती है कंपनी?
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ‘आनंद राठी’ ब्रांड के तहत ब्रोकिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और वित्तीय उत्पादों के वितरण जैसी कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी खुदरा निवेशकों, हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNIs), अल्ट्रा-HNIs और संस्थागत ग्राहकों जैसे विविध वर्गों को अपनी सेवाएं देती है।