Upcoming IPO: अगले हफ्ते आईपीओ का बाजार बेहद व्यस्त रहने वाला है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में एक साथ 31 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं। इसके साथ ही नौ नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी।
इन 31 कंपनियों के जरिए कुल मिलाकर करीब 8,310 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इसमें से 12 मेनबोर्ड आईपीओ से ही 7,354.3 करोड़ रुपये आने का अनुमान है।
22 सितंबर को ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली Atlanta Electricals और FMCG सेक्टर की Ganesh Consumer Products आईपीओ खोलेंगी।
Atlanta Electricals का इश्यू 687.3 करोड़ रुपये का है, जिसका प्राइस बैंड 718-754 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
Ganesh Consumer Products 408.8 करोड़ रुपये जुटाएगी और इसका प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
23 सितंबर को चार कंपनियां बाजार में उतरेंगी – Seshaasai Technologies, Jaro Education, Solarworld Energy Solutions और Anand Rathi Share & Stock Brokers।
इनमें Seshaasai Technologies सबसे बड़ा इश्यू है, 813 करोड़ रुपये का, प्राइस बैंड 402-423 रुपये प्रति शेयर।
Anand Rathi का इश्यू 745 करोड़ रुपये का है, प्राइस बैंड 393-414 रुपये प्रति शेयर।
Solarworld Energy Solutions 490 करोड़ रुपये (प्राइस बैंड 333-351 रुपये) और Jaro Education 450 करोड़ रुपये (प्राइस बैंड 846-890 रुपये) जुटाएंगे।
24 सितंबर को Jain Resource Recycling, Epack Prefab Technologies और MW Ventures का आईपीओ खुलेगा।
Jain Resource Recycling 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी (प्राइस बैंड 220-232 रुपये)।
Epack Prefab Technologies 504 करोड़ रुपये का इश्यू लाएगी (प्राइस बैंड 194-204 रुपये)।
MW Ventures का साइज और प्राइस बैंड सोमवार को घोषित होगा।
Trualt Bioenergy और Jinkushal Industries के इश्यू 25 सितंबर को खुलेंगे।
Trualt Bioenergy 750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी और साथ ही प्रमोटर्स 18 लाख शेयर बेचेंगे।
Jinkushal Industries 116.15 करोड़ रुपये जुटाएगी (प्राइस बैंड 115-121 रुपये)।
26 सितंबर को Pace Digitek अपना 819.15 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी।
SME प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते 19 कंपनियां करीब 955 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में आएंगी।
22 सितंबर को Prime Cable Industries और Solvex Edibles आईपीओ लाएंगी।
23 सितंबर को छह कंपनियां – True Colors, NSB BPO Solutions, Ecoline Exim, BharatRohan Airborne Innovations, Matrix Geo Solutions और Aptus Pharma अपने इश्यू खोलेंगी।
24 सितंबर को पांच कंपनियां – Systematic Industries, Justo Realfintech, Gurunanak Agriculture India, Riddhi Display Equipments और Praruh Technologies अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी।
25 सितंबर को Bhavik Enterprises, Chatterbox Technologies, Gujarat Peanut and Agri Products और Telge Projects के इश्यू खुलेंगे।
26 सितंबर को Ameenji Rubber और DSM Fresh Foods अपने आईपीओ लाएंगी।
इसके अलावा, पहले से खुले कुछ आईपीओ – मेनबोर्ड के iValue Infosolutions, Saatvik Green Energy, GK Energy और SME सेगमेंट के JD Cables, Siddhi Cotspin – 22 और 23 सितंबर को बंद होंगे।
अगले हफ्ते नौ नई कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री होगी।
मेनबोर्ड पर Euro Pratik Sales (23 सितंबर), VMS TMT (24 सितंबर), iValue Infosolutions (25 सितंबर), Saatvik Green Energy और GK Energy (26 सितंबर) लिस्ट होंगी।
SME प्लेटफॉर्म पर TechD Cybersecurity (22 सितंबर), Sampat Aluminium (24 सितंबर), JD Cables (25 सितंबर) और Siddhi Cotspin (26 सितंबर) की लिस्टिंग होगी।
कुल मिलाकर, अगले हफ्ते शेयर बाजार में आईपीओ और लिस्टिंग का रिकॉर्ड व्यस्त शेड्यूल देखने को मिलेगा।