आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी में जुटी बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान ने आज रिटेल टेक्नॉलजी स्टार्टअप शॉपकिराना के अधिग्रहण का ऐलान किया। यह सौदा पूरी तरह से शेयरों के लेनदेन पर आधारित है। इस सौदे से इंटरनेट आधारित सेवा कंपनी इन्फो एज भी उड़ान का शेयरधारक बन जाएगी।
सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है और इस लेनदेन के लिए नियामक की मंजूरी की जरूरत है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को लिखे पत्र में इन्फो एज ने इस सौदे का मूल्यांकन 2.313 करोड़ डॉलर आंका है। उड़ान छोटे खुदरा विक्रेताओं को सप्लायरों के साथ जोड़ती है और शॉपकिराना किराना स्टोरों को स्टॉक और परिचालन का प्रबंधन करने में मदद करने वाला प्लेटफॉर्म है। यह सौदा इन दोनों को जोड़ता है।
उड़ान के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी वैभव गुप्ता ने कहा, ‘यह अधिग्रहण आईपीओ और उससे आगे की हमारी यात्रा में रणनीतिक उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों संगठनों की संयुक्त ताकत और मजबूत नेतृत्व टीम के साथ हम ‘बड़े स्तर पर लाभ के साथ वृद्धि’ के अपने एजेंडे को पूरा करने के लिहाज से बेहत स्थिति में हैं।’