facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

कंपनियों में लगी IPO लाने की होड़, FY25 में 1 लाख करोड़ रुपये के पार जा सकती है फंडरेजिंग; रिपोर्ट ने बताई वजह

जिन कंपनियों ने पहले अपने IPO के प्लान को टाल दिया था, वे अब बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

Last Updated- April 03, 2024 | 11:03 PM IST
IPO Listing

भारतीय कंपनियां इन दिनों पब्लिक इश्यू के जरिये जमकर फंडरेजिंग कर रही हैं। आज यानी बुधवार को एक मिड मार्केट इन्वेस्टमेंट बैंक पैंटोमैथ ग्रुप (Pantomath Group) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनियां जिस रफ्तार से पैसे जुटा रही हैं, वित्त वर्ष 25 (FY25) में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हो सकता है।

Pantomath ने कहा कि वित्त वर्ष 24 (FY24) में 76 मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनियों ने 62,862 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था। FY24 का यह आंकड़ा वित्त वर्ष 23 के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है।

FY24 में लिस्ट होने वाले 55 स्टॉक अभी भी इश्यू प्राइस से ऊपर

पिछले वित्त वर्ष में एक्सचेंजों पर एंट्री करने वाली कंपनियों के शेयरों में पहले दिन की औसत बढ़त 28 फीसदी थी। Pantomath रिपोर्ट से पता चलता है कि इस बीच, 70 फीसदी से ज्यादा या 55 स्टॉक अभी भी अपने इश्यू प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

नोट में कहा गया है कि सेकंडरी मार्केट में उछाल के कारण FY25 में IPO के जरिये कंपनियों को ज्यादा फंड कलेक्शन की उम्मीद है। इसके बदले में कंपनियों को IPO के जरिये रकम जुटाने के लिए प्राइमरी मार्केट की ओर आकर्षित करेगाष

IPO को टालने वाली कंपनियां फिर करना चाह रही मार्केट में एंट्री

उनका मानना ​​है कि जिन कंपनियों ने पहले अपने IPO के प्लान को टाल दिया था, वे अब बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

Pantomath Capital Advisors के प्रबंध निदेशक (MD) महावीर लुनावत (Mahavir Lunawat) ने कहा, ‘मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद करते हुए, घरेलू और विदेशी दोनों निवेशक प्राइमरी मार्केट में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिससे नई लिस्टिंग की बाढ़ आ गई है। हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में आईपीओ के जरिये इक्विटी-वृद्धि (equity-raise ) 1-ट्रिलियन रुपये (एक लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा हो सकती है। अगर भारतीय बाजार पर कोई वैश्विक झटका नहीं लगता है तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।’

IPO के लिए फाइल किए डॉक्यूमेंट्स

उनके अनुमान के मुताबिक, कुल 56 कंपनियों ने 70,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने ऑफर डॉक्यूमेंट फाइल किए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, 19 कंपनियों ने पहले ही 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI की मंजूरी हासिल कर ली है। इसके अलावा 37 कंपनियां 45,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए रेगुलेटरी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

लुनावत ने कहा, ‘विशेष रूप से, इन 56 संभावित IPO कैंडिडेट्स में से 9 न्यू एज टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं, जो कुल मिलाकर करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही हैं।’

FY24 में किस वजह से दिखी लई लिस्टेज कंपनियों में तेजी

पिछले वित्त वर्ष में मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट (mid-and small-cap segments) में तेजी से नए लिस्टेड शेयरों को भी फायदा हुआ है, क्योंकि इनमें से ज्यादातर काउंटर इसी बास्केट के थे।

नोट में कहा गया है कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPOs), ऑफर फॉर सेल (OFS) और अन्य तरीकों सहित कुल पब्लिक इक्विटी फंडरेजिंग वित्त वर्ष 2023 में 76,911 करोड़ रुपये से 142 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1.86 ट्रिलियन रुपये हो गई।

IPO के जरिये किस कंपनी ने जुटाए सबसे ज्यादा और सबसे कम फंड

कैलेंडर वर्ष के आधार पर, 2023 में सबसे बड़ा IPO (जुटाई गई रकम की मात्रा के टर्म में) मैनकाइंड फार्मा (4,326 करोड़ रुपये) का था। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों से पता चलता है कि इसके बाद टाटा टेक्नोलॉजीज (3,043 करोड़ रुपये) और JSW Infrastructure (2,800 करोड़ रुपये) का नंबर रहा।

दूसरी ओर, सबसे छोटा IPO उदयशिवाकुमार इंफ्रा (Udayshivakumar Infra ) का था, जिसने सिर्फ 66 करोड़ रुपये जुटाए, उसके बाद प्लाजा वायर्स (71 करोड़ रुपये) का नंबर रहा। प्राइम डेटाबेस ने कहा कि एवरेज डील साइज 2022 में 1,483 करोड़ रुपये और 2021 में 1,884 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कम होकर 867 करोड़ रुपये हो गई।

PRIME Database के प्रबंध निदेशक (MD) प्रणव हल्दिया ने कहा, ‘हमने कैलेंडर वर्ष 2023 (CY23) में कई सेक्टर्स की कंपनियों को IPO मार्केट में एंट्री करते देखा, लेकिन एक प्रमुख क्षेत्र जिसकी सीमित उपस्थिति थी वह BFSI था। इस क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 2022 में 46 प्रतिशत की तुलना में केवल 6,190 करोड़ रुपये (या 13 प्रतिशत) जुटाए गए थे।

First Published - April 3, 2024 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट