यह हफ्ता दलाल स्ट्रीट पर एक्शन से भरपूर रहने वाला है। निवेशकों के लिए ये मौका किसी त्योहार से कम नहीं होगा। 13 से 17 अक्टूबर के बीच शेयर बाजार में बड़े-बड़े नामों की एंट्री होने जा रही है। टाटा कैपिटल, LG इलेक्ट्रॉनिक्स, कैनरा HSBC और कैनरा रोबेको जैसे दिग्गज कंपनियों के IPO लिस्ट होंगे। इतना ही नहीं, मिडवेस्ट जैसे नए इश्यू भी निवेशकों को अपनी ओर खींचेंगे। वहीं SME सेक्टर भी पीछे नहीं है, कई छोटे कारोबारी पहली बार शेयर बाजार में कदम रखने जा रहे हैं। मतलब साफ है, इस हफ्ते हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। मार्केट में हलचल, उम्मीदें और मुनाफे की सुगंध सब साथ-साथ चलेंगी। जो निवेशक मौके की तलाश में हैं, उनके लिए ये हफ्ता गोल्डन चांस साबित हो सकता है।
इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयर बाजार में डेब्यू करने जा रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा टाटा कैपिटल के IPO की है। ये फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का बड़ा नाम है। इसका IPO 13 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा। निवेशकों की नजर इस पर टिकी है।
इसके अगले ही दिन, 14 अक्टूबर को LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO बाजार में आएगा। इसका इश्यू 7 से 9 अक्टूबर तक खुला था। इसमें रिटेल और संस्थागत निवेशकों ने जमकर हिस्सा लिया। बाजार में इसकी लिस्टिंग को लेकर उत्साह है।
लिस्टिंग का सिलसिला यहीं नहीं रुकता। 16 अक्टूबर को रुबिकॉन रिसर्च के शेयर बाजार में आएंगे। कैनरा रोबेको असेट मैनेजमेंट भी 16 अक्टूबर को ही लिस्ट होंगे। इसके बाद 17 अक्टूबर को अनंतम हाइवेज इनविट का IPO लिस्ट होगा। ये इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा है। उसी दिन कैनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस बाजार में लिस्ट होंगे।
छोटे और मझोले कारोबारों (SME) में भी हलचल रहेगी। 14 अक्टूबर को मित्तल सेक्शंस BSE SME पर लिस्ट होगा। इसके बाद 17 अक्टूबर को श्लोक्का डाइज, सिहोरा इंडस्ट्रीज और SK मिनरल्स एंड एडिटिव्स भी BSE SME पर लिस्ट होंगे। छोटे निवेशकों के लिए ये मौके खास हैं।
नए IPO की बात करें तो मिडवेस्ट का मेनबोर्ड IPO 15 से 17 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इसकी साइज 451 करोड़ रुपये है। इसमें 250 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी ने प्रति शेयर 1,014 से 1,065 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। शेयरों का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर तक हो सकता है। लिस्टिंग 24 अक्टूबर को BSE और NSE पर होने की उम्मीद है। DAM कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का लीड मैनेजर है, और KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।
कुछ IPO पिछले हफ्ते खुले थे, जो इस हफ्ते तक चलेंगे। रुबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का IPO 13 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 461 से 485 रुपये है। कैनरा रोबेको असेट मैनेजमेंट का 1,326.13 करोड़ का IPO भी 13 अक्टूबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 253 से 266 रुपये है।
कैनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस का 2,517.5 करोड़ का IPO 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके शेयर 100 से 106 रुपये के दायरे में हैं। SME सेगमेंट में SK मिनरल्स एंड एडिटिव्स और सिहोरा इंडस्ट्रीज के IPO भी 14 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे।
दलाल स्ट्रीट में ये हफ्ता निवेशकों के लिए मौकों से भरा है। बड़े और छोटे, दोनों तरह के IPO बाजार में हलचल मचाएंगे। निवेशक इन मौकों का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं।