facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अक्टूबर में आएगा टाटा कैपिटल का IPO, 17,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

टाटा कैपिटल का IPO वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा इश्यू होगा, जिसमें कुल 47.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे

Last Updated- September 25, 2025 | 8:33 PM IST
Tata Capital IPO Listing forecast
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश की तीसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल अक्टूबर के पहले हफ्ते में अपना बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। पहले यह इश्यू सितंबर में लॉन्च होना था, लेकिन टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ मर्जर की मंजूरी में देरी के कारण इसे टालना पड़ा।

कंपनी को मई में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिली थी। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने समयसीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी थी।

IPO का आकार और शेयर बिक्री

31 मार्च 2025 तक टाटा कैपिटल की कुल संपत्ति ₹2.2 लाख करोड़ थी और पिछले तीन वर्षों में इसमें औसतन 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह IPO वित्तीय क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा, जिसके जरिए कंपनी ₹16,500 से ₹17,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। IPO में कुल 47.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। इनमें से 21 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि 26.58 करोड़ शेयर मौजूदा शेयरहोल्डर्स बेचेंगे।

टाटा संस, जो अभी 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है, 23 करोड़ शेयर बेचेगी। इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC), जिसकी हिस्सेदारी 1.7 प्रतिशत है, अपनी आधी हिस्सेदारी यानी 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी। IPO के बाद टाटा समूह की हिस्सेदारी 95.6 प्रतिशत से घटकर 86.5 प्रतिशत रह जाएगी।

Also Read: HAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजर

कारोबार और पोर्टफोलियो

टाटा कैपिटल का कारोबार रिटेल, छोटे और मध्यम उद्यम (SME) और कॉरपोरेट सेगमेंट में फैला है। इसकी सब्सिडियरी टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस होम लोन, लोन against प्रॉपर्टी और बिल्डर लोन उपलब्ध कराती है। 31 मार्च 2025 तक इसका लोन पोर्टफोलियो ₹66,402 करोड़ का था, जिसमें शामिल थे:

  • 58% होम लोन
  • 27% लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
  • 15% बिल्डर लोन

टाटा मोटर्स फाइनेंस का मर्जर

हाल ही में टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल में मर्जर पूरा हुआ। यह कंपनी भारत में कमर्शियल वाहनों की फाइनेंसिंग में अग्रणी रही है। मर्जर के बाद टाटा कैपिटल का क्रेडिट कॉस्ट 0.9 प्रतिशत से बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया। 31 दिसंबर 2024 तक टाटा मोटर्स फाइनेंस की संपत्ति ₹36,515 करोड़ थी। कंपनी ने हाल ही में वैश्विक रोडशो भी किए, जिनमें निवेशकों ने मजबूत रुचि दिखाई।

First Published - September 25, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट