facebookmetapixel
Diwali 2025: दीवाली के दौरान विदेशी पर्यटकों की भारत यात्रा में 67% की बढ़ोतरीस्टैंडर्ड चार्टर्ड इंडिया का फोकस अमीर ग्राहकों पर, बहु उत्पाद की रणनीति पर होगा जोरराज्यों ने 5 महीनों में पूंजीगत व्यय का सिर्फ 27% खर्च किया, उधारी में तेज उछालPM मोदी ने ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का किया उद्घाटन, कहा: रूस से साझेदारी मजबूत कर रहे हमभारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग बॉन्ड से जुटाएगी 40 अरब रुपये, 11-12% कूपन दर की उम्मीदचांदी ने 10 साल में दिया सबसे अच्छा रिटर्न, कीमतों में 59.3% का उछाल; सोने को भी पीछे छोड़ाबढ़ती बिक्री और GST कटौती से नेरोलैक के शेयरों को मिला बड़ा सहारा, एक महीने में 5.2% की तेजीदोपहिया बाजार में TVS मोटर की पकड़ मजबूत, GST घटने व इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से शेयर में 23% की तेजीइटली में इंजन्स इंजीनियरिंग के अधिग्रहण से TVS मोटर बनाएगी ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसRBI डेटा से खुलासा: IT निर्यात में 12.7% उछाल, लेकिन विदेशी मुद्रा कमाई में पिछड़ गईं लिस्टेड टेक कंपनियां

अक्टूबर में आएगा टाटा कैपिटल का IPO, 17,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

टाटा कैपिटल का IPO वित्तीय क्षेत्र का सबसे बड़ा इश्यू होगा, जिसमें कुल 47.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे

Last Updated- September 25, 2025 | 8:33 PM IST
Tata Capital
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश की तीसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल अक्टूबर के पहले हफ्ते में अपना बहुप्रतीक्षित इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। पहले यह इश्यू सितंबर में लॉन्च होना था, लेकिन टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ मर्जर की मंजूरी में देरी के कारण इसे टालना पड़ा।

कंपनी को मई में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिली थी। इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने समयसीमा बढ़ाने की अनुमति दे दी थी।

IPO का आकार और शेयर बिक्री

31 मार्च 2025 तक टाटा कैपिटल की कुल संपत्ति ₹2.2 लाख करोड़ थी और पिछले तीन वर्षों में इसमें औसतन 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह IPO वित्तीय क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू होगा, जिसके जरिए कंपनी ₹16,500 से ₹17,500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। IPO में कुल 47.58 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। इनमें से 21 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, जबकि 26.58 करोड़ शेयर मौजूदा शेयरहोल्डर्स बेचेंगे।

टाटा संस, जो अभी 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है, 23 करोड़ शेयर बेचेगी। इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC), जिसकी हिस्सेदारी 1.7 प्रतिशत है, अपनी आधी हिस्सेदारी यानी 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी। IPO के बाद टाटा समूह की हिस्सेदारी 95.6 प्रतिशत से घटकर 86.5 प्रतिशत रह जाएगी।

Also Read: HAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजर

कारोबार और पोर्टफोलियो

टाटा कैपिटल का कारोबार रिटेल, छोटे और मध्यम उद्यम (SME) और कॉरपोरेट सेगमेंट में फैला है। इसकी सब्सिडियरी टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस होम लोन, लोन against प्रॉपर्टी और बिल्डर लोन उपलब्ध कराती है। 31 मार्च 2025 तक इसका लोन पोर्टफोलियो ₹66,402 करोड़ का था, जिसमें शामिल थे:

  • 58% होम लोन
  • 27% लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
  • 15% बिल्डर लोन

टाटा मोटर्स फाइनेंस का मर्जर

हाल ही में टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल में मर्जर पूरा हुआ। यह कंपनी भारत में कमर्शियल वाहनों की फाइनेंसिंग में अग्रणी रही है। मर्जर के बाद टाटा कैपिटल का क्रेडिट कॉस्ट 0.9 प्रतिशत से बढ़कर 1.4 प्रतिशत हो गया। 31 दिसंबर 2024 तक टाटा मोटर्स फाइनेंस की संपत्ति ₹36,515 करोड़ थी। कंपनी ने हाल ही में वैश्विक रोडशो भी किए, जिनमें निवेशकों ने मजबूत रुचि दिखाई।

First Published - September 25, 2025 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट