facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी MV फोटोवोल्टिक लाएगी ₹3000 करोड़ का IPO, SEBI के पास फाइल किया DRHP

MV फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड ने 3000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI के पास IPO डॉक्यूमेंट फाइल किया है। इस फैसले के बाद सोलर एनर्जी सेक्टर में बड़ी हलचल शुरू हो गई है।

Last Updated- July 06, 2025 | 8:00 PM IST
IPO Listing today
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

MV Photovoltaic Power IPO: बेंगलुरु स्थित सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी MV फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड ने अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी इस IPO के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इस पेशकश में 2,143.86 करोड़ रुपये की नई इक्विटी शेयरों की बिक्री और 856.14 करोड़ रुपये की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। OFS के तहत कंपनी के प्रमोटर शेयरधारक मंजूनाथ दोन्थी वेंकटारथनैया और शुभा मंजूनाथ दोन्थी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसमें दोनों की ओर से 428.07 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री होगी।

कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 428.77 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर रही है। अगर यह प्लेसमेंट होता है, तो नई शेयरों की पेशकश का आकार उसी हिसाब से कम किया जाएगा।

Also Read: निवेशक दें ध्यान! Adani Enterprises NCD के जरिए जुटाएगी ₹1,000 करोड़, 9 जुलाई से खुलेगा इश्यू

कंपनी का कारोबार और विस्तार की योजना

2007 में शुरू हुई MV फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड सौर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल और सौर सेल बनाती है। 31 मई 2025 तक कंपनी की सौर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता 7.80 गीगावाट और सौर सेल उत्पादन क्षमता 2.94 गीगावाट थी। कंपनी 2.50 गीगावाट की अतिरिक्त मॉड्यूल उत्पादन लाइन पर काम कर रही है, जो वित्तीय वर्ष 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, 6 गीगावाट की एकीकृत सौर सेल और मॉड्यूल सुविधा 2028 के पहले छमाही में शुरू होने की योजना है। 31 मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 4.89 गीगावाट था, जो 31 मई 2025 तक बढ़कर 5.26 गीगावाट हो गया।

वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की कुल आय 2,360.33 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 954.44 करोड़ रुपये से 147.3 फीसदी ज्यादा है। कंपनी का कर के बाद का मुनाफा ((PAT) भी 2024 के 28.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 369.01 करोड़ रुपये हो गया, जो 1,177.1 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी है।

IPO से मिलने वाली राशि का बड़ा हिस्सा, यानी करीब 1,607.90 करोड़ रुपये, कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के कुछ कर्ज और उस पर ब्याज चुकाने में इस्तेमाल होगा। यह राशि 14 जून 2025 तक के कुल कर्ज के 59 फीसदी से अधिक है। बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी। कंपनी की सहायक कंपनी पर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) से लिए गए 1,755.93 करोड़ रुपये के टर्म लोन बकाया हैं, जो 2022 से 2025 के बीच तीन किश्तों में लिए गए थे। ये लोन टॉपकॉन तकनीक से बड़े पैमाने पर सौर PV विनिर्माण सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किए गए।

SEBI नियमों के अनुसार, कंपनी नई पेशकश से मिलने वाली राशि का 25 फीसदी, यानी 535.96 करोड़ रुपये, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग कर सकती है। इस इश्यू के लिए JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

First Published - July 6, 2025 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट