facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Signoria Creation IPO: 12 मार्च को खुलने वाला है आईपीओ, GMP से शानदार संकेत

Signoria Creation आईपीओ का प्राइस बैंड ₹61 से ₹65 के बीच तय किया गया है, प्रत्येक का अंकित मूल्य ₹10 है।

Last Updated- March 08, 2024 | 2:43 PM IST
IGI IPO
Signoria Creation IPO

Signoria Creation IPO: जयपुर के क्लोदिंग ब्रांड Signoria Creation अपना आईपीओ के पेशकश की तैयारी कर रही है। जो लोग आईपीओ में निवेश करते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है।

कंपनी 12 मार्च को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। Signoria Creation आईपीओ के जरिए 9.28 करोड़ रुपये जुटाने चाहती है।

आइए, जानते हैं Signoria Creation IPO से जुड़ी अन्य जानकारी-

कब खुलेगा आईपीओ?

कंपनी 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रही है। निवेशक इस SME IPO में 14 मार्च तक पैसा लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

क्या है प्राइस बैंड?

सिग्नोरिया क्रिएशन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹61 से ₹65 के बीच तय किया गया है, प्रत्येक का अंकित मूल्य ₹10 है।

कितने शेयर होंगे जारी

Signoria Creation के इस आईपीओ में 14.28 लाख नए शेयर जारी होंगे। इसमें बोली लगाने का मिनिमम लॉट साइज 2000 शेयर है।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?

आईपीओ की लिस्टिंग 19 मार्च को NSE SME पर होगी।

यह भी पढ़ें: RK Swamy IPO: 12 मार्च को लिस्ट होगा आईपीओ, आज चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस

कौन है बुक रनिंग लीड मैनेजर?

Holani Consultants Private Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है और मार्केट मेकर Holani Consultants है।

कौन है प्रमोटर?

Signoria Creation के प्रमोटर बबीता अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, वासुदेव अग्रवाल, और कृतिका छाछंड़ हैं।

रिजर्व हिस्सा

Signoria Creation के आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।

GMP से संकेत

Signoria Creation के IPO लॉन्च होने से पहले ही ग्रे मार्केट (GMP)से मजबूत संकेत देखने को मिल रहे हैं। कंपनी के शेयर अपर प्राइस बैंड 65 रुपये से 50 रुपये या 76.92 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

जानें Signoria Creation के बारे में-

जयपुर की इस क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में कहा गया है कि कंपनी महिलाओं के कपड़े बनाती और बेचती है, जिसमें ड्रेस, दुपट्टा, कुर्तियां, ट्राउजर, टॉप और को-ऑर्ड सेट शामिल हैं। यह ब्रांड अपनी क्लासिक कुर्तियों के लिए काफी फेमस है, जो कई रंगों, पैटर्न और आकारों में आती हैं। बता दें कि इस कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। एक जयपुर के मानसरोवर में है और दूसरी सांगानेर में है।

*Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 8, 2024 | 2:43 PM IST

संबंधित पोस्ट