आईपीओ

Sebi ने 7 कंपनियों के IPO को दी हरी झंडी, जानें कौन-कौन सी हैं शामिल

शिक्षा ऋण प्रदाता क्रेडिला का 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ नए निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) दोनों को मिलाकर है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 20, 2025 | 11:21 PM IST

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 7 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी दे दी है। इनमें क्रेडिला फाइनैंशियल सर्विसेज, कैलिबर माइनिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स, श्री लोटस डेवलपर्स ऐंड रियल्टी, जेसन्स इंडस्ट्रीज, जेम एरोमेटिक्स, यूरो प्रतीक सेल्स और जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट शामिल हैं। बाजार नियामक ने इन कंपनियों को 13 मई और 16 मई के बीच पत्र जारी किए।

शिक्षा ऋण प्रदाता क्रेडिला का 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ नए निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) दोनों को मिलाकर है। मार्च 2024 में एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी क्रेडिला फाइनैंशियल सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनियों बीपीईए ईक्यूटी और क्रिस कैपिटल को 9,553 करोड़ रुपये में बेचने की प्रक्रिया पूरी की थी।

निवेशक आशीष कचोलिया के निवेश वाली रियल्टी फर्म श्री लोटस डेवलपर्स ऐंड रियल्टी का आईपीओ 792 करोड़ रुपये का नया निर्गम होगा। कंपनी मुंबई में लग्जरी सेगमेंट में पुनर्विकास परियोजनाओं पर ध्यान दे रही है। बीएस

 

First Published : May 20, 2025 | 10:54 PM IST