आईपीओ

सेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दी

पैकेज्ड फूड कंपनियों में से एक मिल्की मिस्ट डेरी फूड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,035 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी से अंतिम मंज़ूरी मिल गई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 27, 2025 | 10:46 PM IST

बाजार नियामक ने पांच कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंजूरी दे दी है। ये हैं मिल्की मिस्ट डेरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया, गजा ऑल्टरनेटिव ऐसेट मैनेजमेंट, कनोडिया सीमेंट और स्टीमहाउस इंडिया। इस बीच, स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के निर्गम को स्थगित रखा गया है। गजा और स्टीमहाउस इंडिया ने गोपनीय फाइलिंग मार्ग के तहत आईपीओ के लिए आवेदन किया था।

भारत की सबसे तेजी से बढ़ती पैकेज्ड फूड कंपनियों में से एक मिल्की मिस्ट डेरी फूड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,035 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी से अंतिम मंज़ूरी मिल गई है। यह डेयरी क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इस पेशकश में 1,785 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे और प्रवर्तक सतीशकुमार टी और अनिता एस द्वारा 250 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश होगी।

First Published : October 27, 2025 | 10:46 PM IST