RR Kabel IPO: बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) के शेयरों की आज यानी बुधवार को शानदार लिस्टिंग हो गई है।
बता दें कि कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग पहले 26 सितंबर को होने वाली थी। हालांकि, बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नए नियमों के तहत इसकी लिस्टिंग पूर्व निर्धारित योजना से करीब 6 दिन पहले हो गई और ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी बन गई।
आरआर कबेल के शेयर 1035 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। बीएसई पर इसकी शुरुआत 1179 रुपये के भाव पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 14 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है। फिलहाल यह 1198.05 रुपये के भाव पर है यानी कि RR Kabel आईपीओ के निवेशकों लगभग 16 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें : JSW इन्फ्रास्ट्रक्चर का IPO और विस्तार की योजना
लिस्टिंग की समयसीमा को घटाया गया था
आरआर काबेल के शेयरों की लिस्टिंग पहले 26 सितंबर को होने वाली थी। लेकिन बाद में कंपनी ने सेबी के नियमों के तहत लिस्टिंग की तारीख 20 सितंबर कर दी।
शेयर बाजार बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘‘शेयर बाजार के कारोबारी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि बुधवार, 20 सितंबर से प्रभावी, आर आर काबेल लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को ‘बी’ समूह की प्रतिभूतियों के तहत सूचीबद्ध किया जाएगा…।’’
यह भी पढ़ें : एंकर निवेशक बने म्युचुअल फंड
आइए, जानते हैं RR Kabel के आईपीओ से जुड़ी अधिक जानकारियां…
RR Kabel का 1964 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 से 15 सितंबर के बीत खुला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था। इसका IPO 18 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 18.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था । NSE के आंकड़ों के अनुसार, 1,964 करोड़ रुपये के IPO में 3,17,737 शेयरों के मुकाबले 24,88,98,328 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
यह भी पढ़ें : Signature Global ने एंकर निवेशकों से जुटाए 318.5 करोड़ रुपये
प्राइस बैंड
कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया गया था। निवेशकों को इसके 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगाने की अनुमति थी वहीं, इसके एंप्लॉयीज के लिए 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट था।
IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था।
बता दें कि 15 सितंबर को IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ था।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी IPO के जरिये जुटाई हुई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से 136 करोड़ रुपये का लोन चुकाने और शेष सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। 28 अगस्त तक कंपनी पर 777.3 करोड़ रुपये का बकाया था