Prostarm Info Systems IPO Open: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का आईपीओ (IPO) मंगलवार (27 मई) से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। आईपीओ के जरिए कंपनी 168 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ में 1.6 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (29 मई) तक खुले रहेगा। आईपीओ से पहले ही कंपनी ने ₹105 प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर एंकर निवेशकों से ₹50.4 करोड़ जुटा लिए हैं।
आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन तक खुला रहेगा। यह मंगलवार को खुलने के बाद गुरुवार (29 मई) को बंद होगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, शेयर अलॉटमेंट 30 मई को तय होने की उम्मीद है। जबकि बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 3 जून 2025, मंगलवार को संभावित है।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 13,490 रुपये रखी गई है। इसके तहत 142 शेयरों का एक लॉट मिलेगा।
आईपीओ से पहले अनलिस्टेड शेयर मार्केट में प्रोस्टार्म के शेयर 130 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 24 रुपये या 23.8% का जीएमपी (GMP) दर्शाता है।
–आनंद राठी रिसर्च: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू को फेयर वैल्यू पर बताया है और इसे लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए उपयुक्त बताया है। ब्रोकरेज ने रिसर्च नोट में कहा गया, “कंपनी के पास विविध और लगातार विकसित होती प्रोडक्ट सीरीज और विस्तृत ग्राहक आधार है। यह ग्राहकों की पावर स्टोरेज और कंडीशनिंग संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनेक समाधान देती है।”
Also Read: Leela Hotel का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, GMP में 3% बढ़त; क्या निवेश करना चाहिए?
–बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म आउटलुक से सब्सक्राइब करें
बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी की टॉप लाइन और बॉटम लाइन ग्रोथ FY23 के बाद बेहतर रही है क्योंकि वह एक छत के नीचे सभी संबंधित सेवाएं देती है। ब्रोकरेज ने कहा, ”वित्तीय आंकड़ों के आधार पर आईपीओ की कीमत पूरी तरह से तय मानी जा सकती है। लेकिन लंबी अवधि के लिए निवेशक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।”