facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

इन्वर्टर और बैटरी पैक जैसे सामान बनाती है ये कंपनी, खुल गया IPO; GMP दे रहा प्रॉफिट का इशारा…अप्लाई करें या नहीं?

Prostarm Info Systems IPO: प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (29 मई) तक खुले रहेगा।

Last Updated- May 27, 2025 | 2:10 PM IST
Prostarm Info Systems IPO

Prostarm Info Systems IPO Open: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का आईपीओ (IPO) मंगलवार (27 मई) से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। आईपीओ के जरिए कंपनी 168 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ में 1.6 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (29 मई) तक खुले रहेगा। आईपीओ से पहले ही कंपनी ने ₹105 प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर एंकर निवेशकों से ₹50.4 करोड़ जुटा लिए हैं।

Prostarm Info Systems IPO: डिटेल्स और लिस्टिंग शेड्यूल

आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन तक खुला रहेगा। यह मंगलवार को खुलने के बाद गुरुवार (29 मई) को बंद होगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, शेयर अलॉटमेंट 30 मई को तय होने की उम्मीद है। जबकि बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 3 जून 2025, मंगलवार को संभावित है।

Prostarm Info Systems IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 13,490 रुपये रखी गई है। इसके तहत 142 शेयरों का एक लॉट मिलेगा।

Also Read: Groww IPO: प​ब्लिक ऑफर से 1 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य, सेबी के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट; चेक करें डीटेल

Prostarm Info Systems IPO: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

आईपीओ से पहले अनलिस्टेड शेयर मार्केट में प्रोस्टार्म के शेयर 130 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 24 रुपये या 23.8% का जीएमपी (GMP) दर्शाता है।

Prostarm Info Systems IPO: सब्सक्राइब करने या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

आनंद राठी रिसर्च: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू को फेयर वैल्यू पर बताया है और इसे लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए उपयुक्त बताया है। ब्रोकरेज ने रिसर्च नोट में कहा गया, “कंपनी के पास विविध और लगातार विकसित होती प्रोडक्ट सीरीज और विस्तृत ग्राहक आधार है। यह ग्राहकों की पावर स्टोरेज और कंडीशनिंग संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनेक समाधान देती है।”

Also Read: Leela Hotel का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, GMP में 3% बढ़त; क्या निवेश करना चाहिए?

बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म आउटलुक से सब्सक्राइब करें

बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी की टॉप लाइन और बॉटम लाइन ग्रोथ FY23 के बाद बेहतर रही है क्योंकि वह एक छत के नीचे सभी संबंधित सेवाएं देती है। ब्रोकरेज ने कहा, ”वित्तीय आंकड़ों के आधार पर आईपीओ की कीमत पूरी तरह से तय मानी जा सकती है। लेकिन लंबी अवधि के लिए निवेशक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।”

First Published - May 27, 2025 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट