facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

इन्वर्टर और बैटरी पैक जैसे सामान बनाती है ये कंपनी, खुल गया IPO; GMP दे रहा प्रॉफिट का इशारा…अप्लाई करें या नहीं?

Prostarm Info Systems IPO: प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (29 मई) तक खुले रहेगा।

Last Updated- May 27, 2025 | 2:10 PM IST
Prostarm Info Systems IPO

Prostarm Info Systems IPO Open: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का आईपीओ (IPO) मंगलवार (27 मई) से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। आईपीओ के जरिए कंपनी 168 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आईपीओ में 1.6 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (29 मई) तक खुले रहेगा। आईपीओ से पहले ही कंपनी ने ₹105 प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर एंकर निवेशकों से ₹50.4 करोड़ जुटा लिए हैं।

Prostarm Info Systems IPO: डिटेल्स और लिस्टिंग शेड्यूल

आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन तक खुला रहेगा। यह मंगलवार को खुलने के बाद गुरुवार (29 मई) को बंद होगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, शेयर अलॉटमेंट 30 मई को तय होने की उम्मीद है। जबकि बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 3 जून 2025, मंगलवार को संभावित है।

Prostarm Info Systems IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 13,490 रुपये रखी गई है। इसके तहत 142 शेयरों का एक लॉट मिलेगा।

Also Read: Groww IPO: प​ब्लिक ऑफर से 1 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य, सेबी के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट; चेक करें डीटेल

Prostarm Info Systems IPO: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

आईपीओ से पहले अनलिस्टेड शेयर मार्केट में प्रोस्टार्म के शेयर 130 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह 105 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 24 रुपये या 23.8% का जीएमपी (GMP) दर्शाता है।

Prostarm Info Systems IPO: सब्सक्राइब करने या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

आनंद राठी रिसर्च: लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू को फेयर वैल्यू पर बताया है और इसे लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए उपयुक्त बताया है। ब्रोकरेज ने रिसर्च नोट में कहा गया, “कंपनी के पास विविध और लगातार विकसित होती प्रोडक्ट सीरीज और विस्तृत ग्राहक आधार है। यह ग्राहकों की पावर स्टोरेज और कंडीशनिंग संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अनेक समाधान देती है।”

Also Read: Leela Hotel का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, GMP में 3% बढ़त; क्या निवेश करना चाहिए?

बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म आउटलुक से सब्सक्राइब करें

बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों के अनुसार, कंपनी की टॉप लाइन और बॉटम लाइन ग्रोथ FY23 के बाद बेहतर रही है क्योंकि वह एक छत के नीचे सभी संबंधित सेवाएं देती है। ब्रोकरेज ने कहा, ”वित्तीय आंकड़ों के आधार पर आईपीओ की कीमत पूरी तरह से तय मानी जा सकती है। लेकिन लंबी अवधि के लिए निवेशक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।”

First Published - May 27, 2025 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट