Ola Electric IPO
Ola Electric IPO: देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) दो अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने कहा है कि वह आईपीओ से जुटाई गई राशि का एक बड़ा हिस्सा अपने सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता विस्तार और शोध एवं विकास (R&D) गतिविधियों को बढ़ाने पर खर्च करेगी।
जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां जान लें-
कब खुलेगा आईपीओ?
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक एक अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने वाले हैं 8 नए आईपीओ, बोली लगाने से पहले जानें डिटेल्स
आईपीओ के तहत शेयर जारी करना और ओएफएस
Ola electric आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तकों और निवेशकों द्वारा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी लाई जाएगी। ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।
प्राइस बैंड
कंपनी प्राइस बैंड की घोषणा कल यानी 29 जुलाई को कर सकती है।
आईपीओ का उद्देश्य
ओला इलेक्ट्रिक के इस आईपीओ का उद्देश्य सेल विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना और भविष्य की प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादों पर शोध एवं विकास में निवेश करना है।
यह भी पढ़ें: IPO Alert: आईपीओ लाने की तैयारी में Standard Glass, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज
घाटे के बावजूद ओला का रेवेन्यू 90.4% बढ़ा
दिसंबर 2021 में अपना पहला ईवी स्कूटर डिलीवर करने वाली ओला ने अपने रेवेन्यू में लगातार वृद्धि दर्ज की है, हालांकि यह घाटे में चल रही है। मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,584.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1,472 करोड़ रुपये था। इसी अवधि में, रेवेन्यू 90.4 प्रतिशत बढ़कर 5,009.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 2,630.9 करोड़ रुपये था।