आईपीओ

IPO Alert: आईपीओ लाने की तैयारी में Standard Glass, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

Standard Glass आईपीओ पूर्व निर्गम में 50 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर यह पूरा हो जाता है, तो नए निर्गम का आकार छोटा हो जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 26, 2024 | 1:45 PM IST

औषधि तथा रसायन क्षेत्र के लिए विशेष इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, तेलंगाना स्थित कंपनी का आईपीओ 250 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 1.84 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।

कंपनी आईपीओ पूर्व निर्गम में 50 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर यह पूरा हो जाता है, तो नए निर्गम का आकार छोटा हो जाएगा।

आईपीओ से हासिल राशि में से कंपनी 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और 30 करोड़ रुपये का उपयोग पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी। 20 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश या अधिग्रहण के जरिये वृद्धि करने के लिए किया जाएगा।

मशीनरी तथा उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये और इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी किया जाएगा।

First Published : July 26, 2024 | 1:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)