NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की योजना को आगे बढ़ा रही है, जिससे लगभग 40 करोड़ डॉलर जुटाने की उम्मीद है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी।
भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी की लिस्टिंग जुलाई में होने की संभावना है। बाजार नियामक ने इसे पिछले साल अक्टूबर में मंजूरी दी थी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने ब्लूमबर्ग को यह जानकारी दी, लेकिन गोपनीयता के कारण उन्होंने अपना नाम नहीं बताया।
देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी (एसेट्स अंडर कस्टडी के हिसाब से) NSDL की लिस्टिंग का प्रबंधन ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, HSBC होल्डिंग्स पीएलसी और IDBI कैपिटल कर रहे हैं। कंपनी के पहले के स्टॉक एक्सचेंज बयानों के अनुसार, यह इश्यू कुल 5.01 करोड़ शेयरों का होगा।
Also read: IPO बाजार में हलचल! Kent RO समेत 4 कंपनियों के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, चेक करें डिटेल्स
यह शेयर बिक्री मुख्य रूप से मौजूदा बड़े निवेशकों द्वारा की जा रही है। यह एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें IDBI बैंक लिमिटेड, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। पहले के बयानों के अनुसार, इस इश्यू से NSDL को कोई सीधा पैसा नहीं मिलेगा।
NSDL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विजय चंडोक ने IPO की संभावित समयसीमा पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जब ब्लूमबर्ग ने उन्हें फोन किया। कंपनी के प्रवक्ता ने भी उनके मोबाइल पर किए गए फोन का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।