Upcoming IPOs: वाटर प्योरिफायर बेचने वाली कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स (Kent RO Systems) और करमतारा इंजीनियरिंग समेत चार कंपनियों को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिये पैसे जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की तरफ से मंगलवार को दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, अन्य दो कंपनियां ट्रांसफार्मर कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज और ‘वाइंडिंग’ प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चर विद्या वायर्स हैं। इन दोनों कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है।
चारों कंपनियों ने जनवरी में आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। इन्हें तीन से छह जून के बीच सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली। इस बीच, साई इंफिनियम ने चार जून को अपने आईपीओ दस्तावेज वापस ले लिए थे।
इन कंपनियों की ओर से दाखिल आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, केंट आरओ सिस्टम्स (Kent RO Systems IPO) का आईपीओ पूरी तरह से प्रोमोटर्स के एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।
करमतारा इंजीनियरिंग का प्रस्तावित आईपीओ 1,350 करोड़ रुपये की वैल्यू के नए शेयर और प्रवर्तकों के 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज (Mangal Electrical Industries IPO) का 450 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से नए इश्यू पर आधारित है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) घटक नहीं है।
वहीं विद्या वायर्स का आईपीओ (Vidya Wires IPO) 320 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रोमोटर्स की तरफ एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।