facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Northern Arc Capital IPO: पब्लिक इश्यू लाने के पहले 285 करोड़ रुपये की रकम जुटाएगी IIFL समर्थित कंपनी

रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक इससे स्थिर स्थिति के आधार पर लिवरेज 4 गुना से कम बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- April 07, 2024 | 9:40 PM IST
Belrise submitted the draft, UPL rights issue will come बेलराइज ने मसौदा जमा कराया, यूपीएल का राइट्स इश्यू आएगा

IIFL और लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट (Leapfrog Investments) समर्थित नॉर्दन आर्क कैपिटल लिमिटेड (एनएसीएल) चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के पहले निजी इक्विटी फंडिंग के माध्यम से करीब 285 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है। एनएसीएल एक गैर बैंकिंग वित्तीय इकाई (एनबीएफसी) है, जो छोटे कर्ज देने और एमएफआई को धन देने का काम करती है।

कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया है और वह वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में इसे पेश करने की योजना बना रही है। साथ ही एनएसीएल आईपीओ लाने की योजना के पहले निकट अवधि के हिसाब से करीब 385 करोड़ रुपये पीई कैपिटल की उम्मीद कर रही है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक इससे स्थिर स्थिति के आधार पर लिवरेज 4 गुना से कम बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि पूंजी डालना कंपनी की मध्यावधि के हिसाब से वृद्धि योजना के लिए महत्त्वपूर्ण है।

हाल के वर्षों में कंपनी की प्रबंधन के अधीन संपत्ति (एयूएम) उल्लेखनीय रूप से बढ़ने के कराण मैनेज्ड गियरिंग या लिवरेज मार्च 2023 में 3.8 गुना से बढ़कर 4 गुना हो गया था, जो मार्च 2022 में 3.6 गुना था। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने नार्दन आर्क की रेटिंग एए माइनस बरकरार रखी है।

दिसंबर 2023 में कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.3 प्रतिशत था, जो सितंबर 2023 में 19.9 प्रतिशत था। इस पर ज्यादा जोखिम अधिभार का आंशिक असर पड़ा है, कुल एयूएम का 18 प्रतिशत था।

दिसंबर 2023 तक समेकित आधार पर नॉर्दन आर्क कैपिटल लिमिटेड का एयूएम पिछले साल की समान अवधि में 30 प्रतिशत बढ़कर 10,675 करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2020 से कंपनी का एयूएम करीब 28 प्रतिशत चक्रवृद्धि सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) बढ़ा है।

दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक एनएसीएल में सबसे ज्यादा 25.6 प्रतिशत हिस्सेदारी आईआईएफएल स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड की है।

First Published - April 7, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट