facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

Megatherm Induction IPO: 25 जनवरी को खुलेगा IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, जानें सभी डिटेल्स

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ के लॉट साइज में 1,200 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम ,200 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- January 20, 2024 | 1:49 PM IST
Vikram Solar IPO

Megatherm Induction IPO Details: मशीनरी बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ इसके लिए प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 30 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी।

कंपनी ने बताया कि अपर प्राइस बैंड से कंपनी का लक्ष्य लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। मेगाथर्म इंडक्शन मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की अनुषंगी कंपनी है।

कब खुलेगा आईपीओ ?

मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 25 जनवरी को खुलेगा और मंगलवार, 30 जनवरी को बंद होगा।

आईपीओ का कितना है लॉट साइज ?

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ के लॉट साइज में 1,200 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम ,200 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

आईपीओ से मिलने वाले फंड का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी आईपीओ के जरिये मिलने वाली राशि का इस्तेमाल फ़ैक्टरी शेड के निर्माण और अतिरिक्त फैक्ट्री और मशीनरी की स्थापना समेत वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

कब अलॉट होंगे शेयर ?

मेगथर्म इंडक्शन के आईपीओ के शेयर बुधवार, 31 जनवरी 2024 को अलॉट हो सकते हैं।

कब होंगे लिस्ट ?

बता दें कि कंपनी के शेयर शुक्रवार यानी 2 फरवरी 2024 को लिस्ट हो सकते हैं।

मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड के बारे में

मेगथर्म इंडक्शन लिमिटेड इलेक्ट्रिकल इंडक्शन का उपयोग करके इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग उत्पाद बनाती है, जैसे इंडक्शन मेल्टिंग फर्नेस और इंडक्शन हीटिंग उपकरण। मेगाथर्म इंडक्शन मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

कंपनी स्टीलवर्क के लिए अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम उपकरण और मशीनरी भी बनाती है, जैसे ट्रांसफार्मर, लैडल रिफाइनिंग भट्टियां, निरंतर कास्टिंग मशीनें, धूआं निष्कर्षण प्रणाली इत्यादि, साथ ही मिश्र धातु और विशेष इस्पात उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक आर्क भट्टियां भी बनाती है।

First Published - January 20, 2024 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट