facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

मूल्य असमानता, अ​स्थिरता से IPO योजनाएं टाल सकती हैं कई कंपनियां

करीब एक दर्जन ऐसी मंजूरियां अप्रैल से अवैध हो गई हैं। आधा दर्जन मंजूरियां अगले 6 सप्ताहों में समाप्त हो जाएंगी

Last Updated- June 16, 2023 | 11:12 PM IST
BSE

ताजा निर्गमों को शानदार सफलता के साथ IPO बाजार को बाद में कुछ रफ्तार मिली है। हालांकि सिर्फ कुछ निर्गम ही सफलता हासिल करने में कामयाब रहे। कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक 23 कंपनियों को बाजार नियामक सेबी द्वारा दी गई अपनी मंजूरियां समाप्त करने की अनुमति दी गई।

IPO से पहले DRHP एक आरं​भिक दस्तावेज होता है और इसमें सभी जरूरी विवरण, जैसे पेश किए जाने वाले शेयरों की संख्या, वित्तीय परिणाम, और जो​खिम संबं​धित कारक की जानकारी शामिल होती है। IPO की मंजूरी के बाद, सेबी अपना निर्णायक राय पेश करता है। अंतिम मंजूरी की तारीख से एक साल के अंदर कंपनी को IPO लाने की जरूरत होती है।

करीब एक दर्जन ऐसी मंजूरियां अप्रैल से अवैध हो गई हैं। आधा दर्जन मंजूरियां अगले 6 सप्ताहों में समाप्त हो जाएंगी। इनमें से जिन IPO की मंजूरियां समाप्त हो रही हैं, वे संयुक्त रूप से करीब 48,180 करोड़ रुपये जुटा सकती थीं।

निवेश बैंकरों का कहना है कि कुछ कंपनियां अपने DRHP फिर से सौंप सकती हैं, जिससे कि उन्हें लिस्टिंग का एक और मौका मिल सके। कुछ कंपनियां कोष उगाही के वैक​ल्पिक तरीकों पर विचार कर रही हैं। आधार हाउसिंग फाइनैंस, एपीआई, हो​ल्डिंग्स, मैकलॉयड्स फार्मास्युटिकल्स, भारत एफआईएच, और फैब इंडिया उन कंपनियों में शामिल हैं जिनकी एक वर्षीय मंजूरी अव​धि समाप्त हो गई है। जुलाई से पहले जिन कंपनियों की IPO संबं​धित मंजूरियां समाप्त हो रही हैं, उनमें इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट, कॉरटेक इंटरनैशनल, सेन्को गोल्ड, और पीकेएच वेंचर्स शामिल हैं।

कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक, 6 कंपनियों ने IPO के जरिये 6,430 करोड़ रुपये जुटाए हैं। IKIO लाइटिंग के IPO को 67 गुना आवेदन मिले, और मैनकाइंड फार्मा के 4,326 करोड़ रुपये के निर्गम को 15 गुना अ​भिदान मिला। सेकंडरी बाजार में तेजी की वजह से इन IPO को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

सेंसेक्स अपने सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों से सिर्फ 0.2 प्रतिशत और निफ्टी 0.5 प्रतिशत दूर है। हालांकि इन सूचकांकों में यह तेजी भारतीय बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव के बाद दर्ज की गई है। वि​भिन्न कारकों – दर वृद्धि की आशंका, अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोप और अमेरिका में बैंकिंग संकट से उतार-चढ़ाव को बढ़ावा मिला। इसकी वजह से, IPO लाने की तैयारी कर रहीं कंपनियों ने अपनी सूचीबद्धता योजनाओं पर सतर्कता बरतना उचित समझा।

इसके अलावा, ऊंचे मूल्यांकन की उम्मीद के साथ पिछले साल डीआरएचपी पेश किए गए थे। बैंकरों का कहना है कि कुछ कंपनियां जरूरी पूंजी संबं​धित अनिवार्यता की वजह से मूल्यांकन घटा सकती हैं।

उनका कहना है कि भविष्य में और ज्यादा संख्या में कंपनियां IPO लाने के लिए मिलीं अपनी मंजूरियों को नजरअंदाज कर सूचीबद्धता योजनाएं टाल सकती हैं।

First Published - June 14, 2023 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट