आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट ने आईपीओ के लिए आरंभिक दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी इस आईपीओ से 2,150 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। कंपनी ने किफायती प्रिस्क्रिप्शन चश्मों और कॉन्टैक्ट लेंस की बढ़ती मांग का लाभ उठाने की योजना बनाई है। सेबी के पास दाखिल डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर और मौजूदा निवेशकों तथा कंपनी संस्थापकों की ओर से 13.23 करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है।
बिक्री करने वाले शेयरधारकों में सह-संस्थापक पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी और सुमीत कपाही के अलावा सॉफ्टबैंक की एसवीएफ-2 लाइटबल्ब (केमैन) लिमिटेड, श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड-2, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केदारा कैपिटल फंड-2 एलएलपी और अल्फा वेव वेंचर्स एलपी जैसे निवेशक शामिल हैं।
कंपनी अंतिम मसौदा दाखिल करने से पहले 430 करोड़ रुपये तक का निजी प्लेसमेंट भी कर सकती है, जिससे नए शेयर जारी करने का आकार कम हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार कंपनी का लक्ष्य लगभग 10 अरब डॉलर के आईपीओ मूल्यांकन का है।
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
वर्ष 2008 में स्थापित लेंसकार्ट ने 2010 में भारत में ऑनलाइन शुरुआत की और 2013 में नई दिल्ली में अपना पहला रिटेल स्टोर खोला। कंपनी का लक्ष्य तकनीक-सक्षम आपूर्ति और वितरण नेटवर्क के माध्यम से किफायती, गुणवत्तापूर्ण आईवियर तक पहुंच में सुधार लाना है।