facebookmetapixel
क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

IPO Listing Today: Rishabh Instruments Limited के आईपीओ की आज होगी लिस्टिंग, जानें GMP, प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स

11 सितंबर, 2023 से प्रभावी, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के 'बी' समूह की सूची में एक्सचेंज पर लिस्ट और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा

Last Updated- September 11, 2023 | 9:28 AM IST
IGI IPO

Rishabh Instruments Limited IPO: नासिक-बेस्ड ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स (Rishabh Instruments Limited) आईपीओ की लिस्टिंग आज यानी 11 सितंबर को होगी। बीएसई नोटिस में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सोमवार, 11 सितंबर, 2023 से प्रभावी, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को प्रतिभूतियों के ‘बी’ समूह की सूची में एक्सचेंज पर लिस्ट और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा।

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ की शुरुआत मार्केट में मजबूती के साथ हो सकती है। साथ ही विशेषज्ञों का मानना ​​है कि Bull के मामले में ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का शेयर मूल्य 20 प्रतिशत प्रीमियम पर खुल सकता है, जबकि Bear के मामले में, शेयर 15 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हो सकता है।

GMP से कैसे संकेत?

इस बीच, ग्रे मार्केट भी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के शेयरों में अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत का संकेत दे रहा है। मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 62 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

आईए, जानते हैं Rishabh Instruments IPO से जुड़ी अधिक जानकारियां…

कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?

वैश्विक ऊर्जा दक्षता समाधान कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Rishabh Instruments IPO) को अंतिम दिन 1 सितंबर (शुक्रवार) को 31.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 24,65,71,162 शेयर के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 77,90,202 शेयरों की है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के खंड में 31.29 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (retail individual investors) के सेक्शन में 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में 72.54 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 75 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसके अलावा प्रवर्तक समूह के शेयरधारकों और मौजूदा निवेशकों की तरफ से 94.3 लाख तक इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के लिए रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें : Unihealth Consultancy IPO: हेल्थकेयर सर्विस देने वाली कंपनी का आ रहा आईपीओ, 12 सितंबर तक लगा सकते हैं पैसे

Rishabh Instruments IPO का प्राइस बैंड

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 418 रुपये से 441 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। वहीं, इसका लॉट साइज 34 इक्विटी शेयर का है। कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 147.23 करोड़ रुपये जुटाए थे।

एंकर निवेशक से जुटाए 147 करोड़ रुपये

ऋषभ इंस्ट्रुमेंट्स के आईपीओ ने खुलने से पहले ही 29 अगस्त को एंकर निवेशकों से लगभग 147 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी एंकर निवेशकों को 33,38,656 शेयर अलॉट करेगी।

OFS के तहत बिक्री करने वाले शेयरधारक कौन हैं?

ओएफएस के तहत, आशा नरेंद्र गोलिया (Asha Narendra Goliya) लगभग 15 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि ऋषभ नरेंद्र गोलिया (Rishabh Narendra Goliya) 4 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे और 5.18 लाख शेयर नरेंद्र ऋषभ गोलिया (एचयूएफ) द्वारा बेचे जाएंगे। इस बीच, SACEF होल्डिंग्स II भी 70 लाख इक्विटी शेयरों की बोली लगाएगा।

आईपीओ का मकसद

59.50 करोड़ रुपये के नए इश्यू से जुटाए गए रुपये का उपयोग नासिक विनिर्माण सुविधा के विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की लागत के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

जानें Rishabh Instruments कंपनी के बारे में:

कंपनी इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन डिवाइस के डिजाइन, डेवलपिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई में शामिल एक इंटीग्रेटेड प्लेयर है। कंपनी मीटरिंग, कंट्रोल और प्रोटेक्शन डिवाइस, पोर्टेबल टेस्ट और मापने के उपकरण और सोलर स्ट्रिंग इनवर्टर का काम करती है।

यह भी पढ़ें : RR Kabel IPO: कंपनी ने फाइनल किया आईपीओ का प्राइस बैंड, जानें किस दिन खुलेगा इश्यू

First Published - September 11, 2023 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट