facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

Inox India IPO Listing: लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों की हुई चांदी, जानें कितना हुआ प्रॉफिट

BSE पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गए।

Last Updated- December 21, 2023 | 1:12 PM IST
IGI IPO
Representative Image

क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया (INOX India) के आईपीओ आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस 660 रुपये से 44 फीसदी उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हुए।

BSE पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गए। NSE पर शेयर 43.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 949.65 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 8,522.24 करोड़ रुपये रहा।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी…

कब खुला था आईपीओ?

आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ साइज 1459.32 करोड़ रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 14 से 18 दिसंबर के बीच खुला था। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को हुआ।

यह भी पढ़ें : IPO के लिए 1996 के बाद का दूसरा सबसे अच्छा दिसंबर, 11 कंपनियों ने जुटाए 8182 करोड़ रुपये

GMP से संकेत

इस बीच, अनलिस्टेड स्टॉक शेयर बाजार में आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) कम हो गया है। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, आईनॉक्स इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹525 है, जो कि इसके कल के जीएमपी ₹555 से ₹30 कम है। इसका मतलब है, ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि आईनॉक्स इंडिया आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹1,185 प्रति शेयर स्तर होगा, जो आईनॉक्स इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड ₹627 से ₹660 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 80 प्रतिशत अधिक है।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

INOX India के आईपीओ को 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 15.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) की कैटेगरी में यह 147.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में यह आईपीओ 53.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़ें : DOMS Industries Listing: डोम्स इंडस्ट्रीज का शेयर 65% प्रीमियम के साथ बंद, नए साल से पहले भरी निवेशकों की झोली

क्या करती है कंपनी?

आईनॉक्स इंडिया गुजरात बेस्ड कंपनी है, जो कि क्रायोजनिक इक्विपमेंट और सिस्टम बनाती है। दुनियाभर में कार्बन फुटप्रिंट को घटाने की कोशिशों के चलते इस कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी क्रायोजेनिक टैंक बनाने के मामले में भारत की टॉप कंपनी है। कंपनी की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन के नाम से हुई थी। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स एनर्जी, इंडस्ट्रियल गैस, एलएनजी, स्टील, हेल्थकेयर और केमिकल जैसी इंडस्ट्रीज में यूज होते हैं।

First Published - December 21, 2023 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट