facebookmetapixel
Stocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार की आहट, राहत की उम्मीद जगीBUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्त

Inox India IPO Listing: लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों की हुई चांदी, जानें कितना हुआ प्रॉफिट

BSE पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गए।

Last Updated- December 21, 2023 | 1:12 PM IST
IGI IPO
Representative Image

क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया (INOX India) के आईपीओ आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हो गई है। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस 660 रुपये से 44 फीसदी उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हुए।

BSE पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 फीसदी चढ़कर 933.15 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपये पर पहुंच गए। NSE पर शेयर 43.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 949.65 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 8,522.24 करोड़ रुपये रहा।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी…

कब खुला था आईपीओ?

आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ साइज 1459.32 करोड़ रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 14 से 18 दिसंबर के बीच खुला था। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर को हुआ।

यह भी पढ़ें : IPO के लिए 1996 के बाद का दूसरा सबसे अच्छा दिसंबर, 11 कंपनियों ने जुटाए 8182 करोड़ रुपये

GMP से संकेत

इस बीच, अनलिस्टेड स्टॉक शेयर बाजार में आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) कम हो गया है। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, आईनॉक्स इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹525 है, जो कि इसके कल के जीएमपी ₹555 से ₹30 कम है। इसका मतलब है, ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि आईनॉक्स इंडिया आईपीओ लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹1,185 प्रति शेयर स्तर होगा, जो आईनॉक्स इंडिया आईपीओ प्राइस बैंड ₹627 से ₹660 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 80 प्रतिशत अधिक है।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

INOX India के आईपीओ को 61.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 15.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) की कैटेगरी में यह 147.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में यह आईपीओ 53.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़ें : DOMS Industries Listing: डोम्स इंडस्ट्रीज का शेयर 65% प्रीमियम के साथ बंद, नए साल से पहले भरी निवेशकों की झोली

क्या करती है कंपनी?

आईनॉक्स इंडिया गुजरात बेस्ड कंपनी है, जो कि क्रायोजनिक इक्विपमेंट और सिस्टम बनाती है। दुनियाभर में कार्बन फुटप्रिंट को घटाने की कोशिशों के चलते इस कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी क्रायोजेनिक टैंक बनाने के मामले में भारत की टॉप कंपनी है। कंपनी की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन के नाम से हुई थी। इस कंपनी के प्रोडक्ट्स एनर्जी, इंडस्ट्रियल गैस, एलएनजी, स्टील, हेल्थकेयर और केमिकल जैसी इंडस्ट्रीज में यूज होते हैं।

First Published - December 21, 2023 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट