facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

IGI IPO Listing: बाजार में गिरावट के बीच आईपीओ का शानदार डेब्यू, शेयर 22% प्रीमियम पर लिस्ट

IGI IPO Listing: लिस्टिंग से पहले, ग्रे मार्केट में IGI के शेयर ₹576 पर ट्रेड कर रहे थे, जो ₹417 के इश्यू प्राइस से 38.13% या ₹159 के प्रीमियम को दिखा रहा था।

Last Updated- December 20, 2024 | 11:44 AM IST
IGI IPO
Representative image

IGI IPO Listing: इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) इंडिया के शेयरों ने शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को कमजोर बाजार के बीच स्टॉक मार्केट में अच्छी शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर IGI के शेयर ₹510 पर लिस्ट हुए, जो ₹417 के इश्यू प्राइस से 22.30% ज्यादा है। वहीं, बीएसई (BSE) पर IGI के शेयर ₹504.85 पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 21.06% ज्यादा है। हालांकि, यह ग्रे मार्केट की उम्मीदों से कम रहा।

GMP से संकेत

लिस्टिंग से पहले, ग्रे मार्केट में IGI के शेयर ₹576 पर ट्रेड कर रहे थे, जो ₹417 के इश्यू प्राइस से 38.13% या ₹159 के प्रीमियम को दिखा रहा था।

आईपीओ का प्राइस बैंड

IGI IPO का प्राइस बैंड ₹397–₹417 प्रति शेयर तय हुआ था और इसमें 35 शेयरों का लॉट साइज रखा गया था।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

यह पब्लिक इश्यू मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 33.78 गुना सब्सक्राइब हुआ। BSE के डेटा के अनुसार, IGI IPO में सबसे ज्यादा मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) से आई, जिन्होंने उनके लिए रिजर्व कोटा 45.80 गुना सब्सक्राइब किया।

कब खुला था आईपीओ?

IGI IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को बंद हो गया था। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 12 दिसंबर को खुला था। कंपनी ने अपने एंकर निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए थे।

रजिस्ट्रार और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है।

जुटाए गए पैसों का इस्‍तेमाल

कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने प्रमोटर्स से IGI बेल्जियम ग्रुप और IGI नीदरलैंड ग्रुप में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करेगी। इस अधिग्रहण के लिए 1,300 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

कंपनी के बारे में-

IGI इंडिया हीरे (नैचुरल और लैब-ग्रोन), जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के लिए सर्टिफिकेशन और एक्रेडिशन सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, यह कंपनी रत्न विज्ञान (जेमोलॉजी) के एजुकेशनल कोर्स भी चलाती है।

कंपनी का मुख्‍यालय मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में है। रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी IGI ग्रुप का हिस्सा है, जो ग्‍लोबल मार्केट में एक लीडिंग सर्टिफायर के रूप में पहचान रखता है। IGI ग्रुप की सेवाएं सर्टिफिकेशन और एक्रेडिशन पर ही केंद्रित हैं।

First Published - December 20, 2024 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट