Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प ने अपने आगामी IPO से पहले 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड में 12 निवेशकों को शेयर आवंटित किए। इस फंड जुटाने के बाद कंपनी ने अपने IPO के ताजा इश्यू के आकार को 2,100 करोड़ रुपये से घटाकर 1,840 करोड़ रुपये कर दिया है। अब कुल IPO का आकार अब 3,668 करोड़ रुपये से कम होकर 3,408 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।
हीरो फिनकॉर्प ने 5 जून को 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए और 13 जून को 18.57 लाख शेयर 1,400 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए। इस प्रक्रिया से कंपनी ने 259.99 करोड़ रुपये जुटाए। निवेशकों में शाही एक्सपोर्ट्स ने 69 करोड़ रुपये, RVG जैट्रोफा प्लांटेशन ने 50 करोड़ रुपये, मोहन एक्सपोर्ट्स ने 25 करोड़ रुपये और AP प्रॉपर्टीज ने 22 करोड़ रुपये का निवेश किया। अन्य निवेशकों में विवेक चांद सहगल, पैरामाउंट प्रोडक्ट्स, टाइगर लेजर पीटीई, वीरेंद्र उप्पल, लक्ष वामन सहगल, रेणु सहगल ट्रस्ट, युगल चिट फंड और एलसी हरक्यूलिस (केमैन) शामिल हैं।
मई में मार्केट रेगुलेटर SEBI ने हीरो फिनकॉर्प को IPO लाने की मंजूरी दी थी। कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, ताजा इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी बढ़ाने और भविष्य में लेंडिंग गतिविधियों के लिए फंडिंग जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। OFS के तहत मौजूदा निवेशक AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर II PTE लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) PTE लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के माध्यम से) और ओटर लिमिटेड अपने शेयर बेचेंगे।
बता दें कि हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो रिटेल, माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट मुहैया कराती है। मार्च 2024 तक कंपनी के पास 51,821 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन (AUM) थी, जिसमें रिटेल और MSME ऋण खंडों का योगदान क्रमशः 65% और 21% था। 1991 में स्थापित इस कंपनी का ग्राहक आधार मार्च 2024 तक 1.18 करोड़ तक पहुंच गया है।