facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

Hero FinCorp ने IPO से पहले जुटाए ₹260 करोड़, अब घटकर ₹3,408 करोड़ हुआ कुल इश्यू साइज

IPO से पहले हीरो फिनकॉर्प ने 12 निवेशकों से 260 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे ताजा इश्यू का साइज घटाकर 1,840 करोड़ और कुल IPO साइज 3,408 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- June 15, 2025 | 3:28 PM IST
Hero FinCorp
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प ने अपने आगामी IPO से पहले 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड में 12 निवेशकों को शेयर आवंटित किए। इस फंड जुटाने के बाद कंपनी ने अपने IPO के ताजा इश्यू के आकार को 2,100 करोड़ रुपये से घटाकर 1,840 करोड़ रुपये कर दिया है। अब कुल IPO का आकार अब 3,668 करोड़ रुपये से कम होकर 3,408 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

हीरो फिनकॉर्प ने 5 जून को 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए और 13 जून को 18.57 लाख शेयर 1,400 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए। इस प्रक्रिया से कंपनी ने 259.99 करोड़ रुपये जुटाए। निवेशकों में शाही एक्सपोर्ट्स ने 69 करोड़ रुपये, RVG जैट्रोफा प्लांटेशन ने 50 करोड़ रुपये, मोहन एक्सपोर्ट्स ने 25 करोड़ रुपये और AP प्रॉपर्टीज ने 22 करोड़ रुपये का निवेश किया। अन्य निवेशकों में विवेक चांद सहगल, पैरामाउंट प्रोडक्ट्स, टाइगर लेजर पीटीई, वीरेंद्र उप्पल, लक्ष वामन सहगल, रेणु सहगल ट्रस्ट, युगल चिट फंड और एलसी हरक्यूलिस (केमैन) शामिल हैं।

Also Read: Oswal Pumps IPO अप्लाई करने के लिए खुला, GMP से मिल रहा प्रीमियम लिस्टिंग का इशारा; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

IPO के लिए SEBI की मंजूरी, फंड का इस्तेमाल लेंडिंग के लिए

मई में मार्केट रेगुलेटर SEBI ने हीरो फिनकॉर्प को IPO लाने की मंजूरी दी थी। कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, ताजा इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी बढ़ाने और भविष्य में लेंडिंग गतिविधियों के लिए फंडिंग जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। OFS के तहत मौजूदा निवेशक AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर II PTE लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) PTE लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के माध्यम से) और ओटर लिमिटेड अपने शेयर बेचेंगे।

बता दें कि हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो रिटेल, माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट मुहैया कराती है। मार्च 2024 तक कंपनी के पास 51,821 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन (AUM) थी, जिसमें रिटेल और MSME ऋण खंडों का योगदान क्रमशः 65% और 21% था। 1991 में स्थापित इस कंपनी का ग्राहक आधार मार्च 2024 तक 1.18 करोड़ तक पहुंच गया है।

First Published - June 15, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट